A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market लाल निशान में खुला, सेंसेक्स ने लगाया 158 अंकों का गोता, निफ्टी 19715 के लेवल पर

Stock Market लाल निशान में खुला, सेंसेक्स ने लगाया 158 अंकों का गोता, निफ्टी 19715 के लेवल पर

घरेलू शेयर बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेत और इजराइल-हमास संघर्ष का असर देखा जा रहा है। फार्मा और बैंकिंग स्टॉक्स दबाव में देखे जा सकते हैं।

सुबह बाजार खुलने पर निफ्टी भी 35 अंक लुढ़क गया और यह 19715 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा।- India TV Paisa Image Source : REUTERS सुबह बाजार खुलने पर निफ्टी भी 35 अंक लुढ़क गया और यह 19715 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा।

घरेलू स्टॉक मार्केट (stock market) ने सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को लाल निशान में शुरुआत की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) मार्केट खुलते समय यानी 9 बजकर 15 मिनट पर  158 अंक का गोता लगा गया और यह 66,124.53 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का बेंचमार्क निफ्टी (Nifty) भी 35 अंक लुढ़क गया और यह 19715 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 125.65 अंक टूटकर 66,282.74 अंक पर बंद हुआ था जबकि  नएसई निफ्टी 42.95 अंक गिरकर 19,751.05 अंक पर बंद हुआ था।

प्री-ओपनिंग में हुई थी मजबूत शुरुआत
घरेलू शेयर मार्केट (share market) ने आज सुबह प्री-ओपनिंग में यानी सुबह 9 बजे मजबूत शुरुआत की थी। तब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का इंडेक्स सेंसेक्स 137 अंक की उछाल के साथ 66419 के लेवल पर देखा गया था। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी भी 218 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ प्री-ओपनिंग की और करीब 19970 के लेवल पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) ने 16 अक्टूबर के लिए सेल को एफएंडओ बैन लिस्ट में शामिल किया है।

स्टॉक्स का हाल आज जब सेंसेक्स ओपन हुआ

Image Source : BSEबाजार खुलने पर ज्यादातर स्टॉक्स लाल निशान में कारोबार करते देखे गए।

बाजार खुलते ही इन स्टॉक्स का हाल
बाजार ओपन होते ही निफ्टी (Nifty) पर ओएनजीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोल इंडिया, इंफोसिस और एलटीआईमाइंडट्री प्रमुख लाभ वाले स्टॉक्स रहे, जबकि बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, नेस्ले और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन को नुकसान हुआ। इज़राइल-हमास तनाव  कच्चे तेल के मार्केट की राजनीति की वजह बन सकता है। इससे पेट्रोलियम के फ्लो में अड़चन देखने की आशंका है। वीकेंड में सबसे मजबूत कार्रवाई तेल बाजार (Crude Oil Market) में हुई, जहां बेंचमार्क अमेरिकी कच्चे तेल का एक बैरल 4.78 डॉलर उछलकर 87.69 डॉलर पर बंद हुआ था।

Latest Business News