A
Hindi News पैसा बाजार सपाट खुला शेयर बाजार, IT और मेटल शेयर उछले, जानिए किन स्टॉक्स में हो रही बिकवाली

सपाट खुला शेयर बाजार, IT और मेटल शेयर उछले, जानिए किन स्टॉक्स में हो रही बिकवाली

Share Market News : सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1.76 फीसदी या 1240.90 अंक बढ़कर 71,941.57 पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 1.8 फीसदी या 385 अंक की बढ़त के साथ 21,737.60 पर बंद हुआ था।

शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa Image Source : PIXABAY शेयर मार्केट न्यूज

Share Market News : भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 59 अंक की बढ़त के साथ 72,000.20 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 162 अंक की तेजी के साथ 72,104 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इस समय 56 अंक की बढ़त के साथ 21,794 पर ट्रेड करता दिखा। सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 1.76 फीसदी या 1240.90 अंक बढ़कर 71,941.57 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 1.8 फीसदी या 385 अंक की बढ़त के साथ 21,737.60 पर बंद हुआ था। अमेरिकी बाजार में सोमवार को भारी तेजी देखने को मिली। डाउ जोन्स 224 अंक बढ़कर 38,333 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डेक 172 अंक बढ़कर 15,628 पर बंद हुआ था।

इन शेयरों में दिखी तेजी

निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से मंगलवार को 38 शेयर हरे निशान पर और 12 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी विप्रो, ओएनजीसी, हिंडाल्को, भारती एयरटेल और एलटीआई माइंडट्री में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, आईटीसी और एसबीआई लाइफ में देखने को मिली।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो फाइनेंशियल सर्विसेज के अलावा सभी सूचकांक हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। निफ्टी आईटी में 0.93 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी ने 0.25 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.59 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.84 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.63 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.45 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.54 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

कच्चे तेल में उछाल

कच्चे तेल की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। क्रूड ऑयल डबल्यूटीआई 0.25 फीसदी या 0.19 डॉलर की बढ़त के साथ 76.97 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, ब्रेंट ऑयल 0.24 फीसदी या 0.20 डॉलर की बढ़त के साथ 82.03 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा।

Latest Business News