A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूत खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 383 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूत खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 383 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 195.42 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,500.30 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31.65 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,982.80 अंक पर बंद हुआ था।

Share Market - India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 383.93 अंक चढ़कर 72,884.23 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 136.25 अंकों की तेजी के साथ 22,119.05 अंक पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, महिंद्रा जैसे स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, दूसरी ओर सनफार्मा, नेस्ले और इन्फोसिस के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 195 अंक चढ़कर बंद हुआ था। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 195.42 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,500.30 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31.65 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,982.80 अंक पर बंद हुआ था। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े जारी होने हैं, इसको देखते हुए निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन, एशियन पेंट्स, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आधा प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ। वॉयकॉम18 मीडिया और मनोरंजन संपत्ति के स्टार इंडिया के साथ विलय की घोषणा से कंपनी का शेयर चढ़ा है। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजार शुरुआती कारोबार में नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को मामूली नुकसान में रहे थे। 

Latest Business News