A
Hindi News पैसा बाजार Share Market : ऑटो और रियल्टी शेयरों में तेजी से उछला शेयर बाजार, ये स्टॉक्स लुढ़के

Share Market : ऑटो और रियल्टी शेयरों में तेजी से उछला शेयर बाजार, ये स्टॉक्स लुढ़के

Share Market : बुधवार सुबह सबसे अधिक तेजी निफ्टी रियल्टी में 1.31 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 1.13 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.20 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.31 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.61 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर मार्केट न्यूज

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) आज बुधवार को बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 24 अंक बढ़कर 72,036.86 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.27 फीसदी या 196 अंक की बढ़त के साथ 72,208 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर और 6 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 21,843.90 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 65 अंक की बढ़त के साथ 21,882.60 पर ट्रेड करता दिखा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान पर, 14 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहा था।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों में बुधवार को सबसे अधिक तेजी आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, मारुति, पारवग्रिड और बजाज-ऑटो में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट हिंडाल्को, यूपीएल, डॉ रेड्डी, ब्रिटानिया और ग्रेसिम में देखने को मिली।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो बुधवार सुबह सबसे अधिक तेजी निफ्टी रियल्टी में 1.31 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 1.13 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.20 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.31 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.61 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.20 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.56 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.20 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

अडानी के शेयरों का हाल


अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर शुरुआती कारोबार में 0.18 फीसदी की बढ़त लेकर 3058 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। अडानी पोर्ट्स का शेयर 0.20 फीसदी की बढ़त लेकर 1243 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। अडानी पावर का शेयर 1.27 फीसदी गिरकर 511 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। अडानी एनर्जी सोल्यूशंस का शेयर 0.66 फीसदी की बढ़त लेकर 1013.25 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.51 फीसदी की बढ़त लेकर 1831 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। अडानी टोटल गैस का शेयर 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 941.25 रुपये पर ट्रडे करता दिखा।

Latest Business News