A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market: बाजार में हल्की रिकवरी लौटी, सेंसेक्स में 567 अंकों की गिरावट, रुपया ऑल टाइम लो पर

Stock Market: बाजार में हल्की रिकवरी लौटी, सेंसेक्स में 567 अंकों की गिरावट, रुपया ऑल टाइम लो पर

सेंसेक्स 567.67 अंक टूटकर 54,267.91 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 175.35 अंक लुढ़कर 16,235.90 अंक पर कारोबार कर रहा है।

<p>Sensex</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Sensex

Highlights

  • 54,267.91 अंक पर कारोबार कर रहा है सेंसेक्स
  • 16,235.90 अंक पर कारोबार कर रहा है निफ्टी
  • 5,517.08 करोड़ मूल्य के शेयर शुक्रवार को बेचे FPI ने

Stock Market: शेयर बाजार में 11 बजे तक हल्की रिकवरी होती दिख रही है। सेंसेक्स 567.67 अंक टूटकर 54,267.91 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 175.35 अंक लुढ़कर 16,235.90 अंक पर कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी आज सोमवार को सेंसेक्स खुलते ही 800 अंक से अधिक लुढ़क गया था। निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। विदेशी निवेशकों की ओर पूंजी की निरंतर निकासी और कच्चे तेल की कीमतें ऊंची बनी रहने से बाजार की धारणा प्रभावित हुई है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 52 पैसे की गिरावट के साथ सर्वकालिक निचले स्तर 77.42 पर आ गया।

इन कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट 

सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शुरुआती कारोबार में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर केवल पॉवर ग्रिड ही हरे निशान में था। पिछले कारोबारी सत्र में, शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 866.65 अंक या 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,835.58 पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 271.40 अंक या 1.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,411.25 पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत बढ़कर 112.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 5,517.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। 

रुपया ऑल टाइम लो पर पहुंचा

विदेशी कोषों की बिकवाली जारी रहने और विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 52 पैसे की गिरावट के साथ सर्वकालिक निचले स्तर 77.42 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.17 पर खुला, और फिर गिरावट दर्ज करते हुए 77.42 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 52 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 55 पैसे की गिरावट के साथ 76.90 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मुद्रास्फीति को लेकर बढ़ी चिंताओं के कारण निवेशक जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.02 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.14 प्रतिशत बढ़कर 112.55 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया।

Latest Business News