A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, Sensex 175 अंक उछलकर के 61,360 के पार, बैंक निफ्टी लाइफ टाइम हाई 41,914 पर खुला

शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, Sensex 175 अंक उछलकर के 61,360 के पार, बैंक निफ्टी लाइफ टाइम हाई 41,914 पर खुला

अमेरिकी बाजार में डाउ जोन्स पिछले दो दिन में करीब 750 अंक उछल गया है। वहीं, नैस्डैक में 150 अंकों की तेजी दर्ज की गई है।

शेयर बाजार - India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार की बुधवार को दमदार शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 175.58 अंक उछलकर 61,360.73 अंक पर पहुंच गया है। निफ्टी में भी अंक की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी शुरुआती कारोबार में 85.45 अंक चढ़कर 18,288.25 अंक पर पहुंच गया है। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी में अच्छी खरीदारी से बैंक निफ्टी 41,914 अंक के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है। भारतीय बाजार मंगलवार को गुरुनानक जयंती की छुट्टी के बाद आज खुले है। घरेलू बाजार में यह तेजी वैश्विक बाजार में जोरदार तेजी के बाद लौटी है। अमेरिकी बाजार में डाउ जोन्स पिछले दो दिन में करीब 750 अंक उछल गया है। वहीं, नैस्डैक में 150 अंकों की तेजी दर्ज की गई है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आगे भी अभी बाजार में तेजी देखने को मिलेगी। ऐसा इसलिए कि लंबे समय के बाद विदेशी निवेशक एक बार फिर भारतीय बाजार में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, एसजीएक्स निफ्टी भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंचा 

आज बैंक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया। शुरुआती कारोबार में बैंक निफ्टी चढ़कर 41,914 अंक पर पहुंच गयाथ। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली आने से यह गिरलकर 41832 के लेवल पर आ गया। आज सेंसेक्स के शुरुआती कारोबार में बढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, नेस्ले, एचसीएल टेक, आईटीसी,Bajaj Finserv, Infosys, Dr Reddy's Laboratories, Kotak Mahindra Bank, एलएंडटी, एमएंडएम, विप्रो, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, एसबीआई और ICICI बैंक में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है। वहीं, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, सनफार्मा आदि में गिरावट देखने को मिल रही है। 

रुपया 50 पैसे चढ़कर 81.42 पर पहुंचा

अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और वैश्विक स्तर पर निवेशकों के बीच जोखिम लेने की धारणा में सुधार आने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 50 पैसे चढ़कर 81.42 रुपये पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी का सतत निवेश बढ़ने से भी घरेलू मुद्रा को बल मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.43 पर खुला, और फिर बढ़कर 81.42 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 50 पैसे की वृद्धि दर्शाता है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.92 पर बंद हुआ था। मंगलवार को गुरुनानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद थे। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 109.64 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,948.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 

Latest Business News