A
Hindi News पैसा बाजार Share Market की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 326 अंक उछलकर 54,000 के पार निकला, निफ्टी में भी तेजी

Share Market की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 326 अंक उछलकर 54,000 के पार निकला, निफ्टी में भी तेजी

बीएसई सेंसेक्स 326.42 अंक उछलकर 54,075.68 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 88.40 की तेजी के साथ 16,114.20 अंक पर खुला है।

<p>stock market </p>- India TV Paisa Image Source : FILE stock market 

Share Market की दमदार शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 326.42 अंक उछलकर 54,075.68 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 88.40 की तेजी के साथ 16,114.20 अंक पर खुला है। आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, मेटल और आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बाजार में यह मजबूती वैश्विक बाजार में तेजी लौटने से आई है। अमेरिकी समेत एशिायई बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। इससे बाजार में तेजी लौटी है। 

इन कंपनियों के शेयरों में तेजी 

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टेक महिंद्रा, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, मारुति, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और एम ऐंड एम लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

लगातार तीन गिराकर बंद हुआ बाजार 

वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बावजूद सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और उपभोक्ता कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन शुरुआती बढ़त को गंवा कर बाजार टूटकर द हुआ था। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स एक बार फिर शुरूआती बढ़त गंवाने के बाद 303.35 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,749.26 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 99.35 अंक यानी 0.62 प्रतिशत फिसलकर 16,025.80 अंक पर बंद हुआ था। 

Latest Business News