A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market की मजबूत शुरुआत, Sensex 330 अंक उछलकर 54,649 के पार, Nifty 16,300 के पार निकला

Stock Market की मजबूत शुरुआत, Sensex 330 अंक उछलकर 54,649 के पार, Nifty 16,300 के पार निकला

सेंसेक्स 330.57 अंक उछलकर 54,649.04 अंक पर खुला है। वहीं, निफ्टी 82.70 अंक की तेजी के साथ 16,342.00 अंक पर कारोबार कर रहा है।

<p>Sensex</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Sensex

Stock Market की लगातार तीसरे दिन मजबूत शुरुआत हई है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 330.57 अंक उछलकर 54,649.04 अंक पर खुला है। वहीं, निफ्टी 82.70 अंक की तेजी के साथ 16,342.00 अंक पर कारोबार कर रहा है। तिमाही नतीजे के दाम पर एयरटेल में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। स्टॉक 2.38 फीसदी की तेजी के साथ 724 रुपये के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही सेंसेक्स में शामिल टेक महिंद्रा, सन फार्मा, इंफोसि, महिंद्रा और मारुति में तेजी देखने को मिल रही है। 

वैश्विक बाजार में भी जबरदस्त तेजी 

अमेरिका समेत एशियाई बाजार में जबरदस्त तेजी के दम पर भारतीय बाजार में माहौल बदला है। अमेरिकी बाजार अच्‍छी तेजी के साथ हरे निशान के साथ बंद हुए. डाओ जोंस 430 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक इंडेक्स में 3 फीसदी की उछाल देखी गई। एसजीएक्स निफ्टी समेत तमाम दूसरे एशियाई बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है। मेटल, बैंकिंग एफएमसीजी, रिटेल शेयर और वाहन कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी लौटी है। 

मंगलवार को बाजार में लौटी जबरदस्‍त तेजी

वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच धातु, ऊर्जा और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली होने से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में 2.5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। मानक सूचकांक सेंसेक्स पिछले तीन महीनों में एक दिन का सर्वाधिक 1,345 अंक उछलते हुए 54,000 के पार पंहुच गया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,344.63 अंक यानी 2.54 प्रतिशत बढ़कर 54,318.47 पर पंहुच गया। यह पिछले एक सप्ताह का सर्वोच्च स्तर है। सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 1,425.58 अंक के उछाल के साथ 54,399.42 अंक तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 417 अंक यानी 2.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,259.30 अंक पर बंद हुआ।  कंपनी रिलायंस का शेयर 4.

Latest Business News