A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की बंपर तेजी ने निवेशकों को किया मालामाल, 5 दिन में इतने लाख करोड़ की हुई कमाई

शेयर बाजार की बंपर तेजी ने निवेशकों को किया मालामाल, 5 दिन में इतने लाख करोड़ की हुई कमाई

मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 274 अंक उछलकर 65,479.05 अंक के अपने नए शिखर पर पहुंच गया।

शेयर बाजार- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार में जारी बंपर तेजी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इसके चलते बीते 5 दिन में निवेशकों की संपत्ति 7.90 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 274 अंक उछलकर 65,479.05 अंक के अपने नए शिखर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 467.92 अंक तक चढ़कर 65,672.97 अंक पर पहुंच गया था। शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों की तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 7,90,235.84 करोड़ रुपये बढ़कर रिकॉर्ड 2,98,57,649.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। 

बाजार में अभी तेजी की उम्मीद लगा रहें विशेषज्ञ

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार उम्मीद बरकरार रखे हुए है। हालांकि, बाजार के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के साथ उच्चस्तर पर मुनाफावसूली भी देखी जा रही है। बाजार का ध्यान अब सूचना प्रौद्योगिकी, जिंस और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक जैसे क्षेत्रों की ओर गया है।’’ सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस सबसे अधिक 7.71 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाइटन, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी में तेजी रही। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं। बीएसई मिडकैप (मझोली कंपनियों का सूचकांक) सूचकांक 0.22 प्रतिशत नीचे आया जबकि स्मॉलकैप (छोटी कंपनियों का सूचकांक) 0.05 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कोटक सिक्योरिटीज लि.शोध प्रमुख (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘बाजार में तेजी जारी है। एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले तथा यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद मानक सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए।’’

सेंसेक्स की ऐतिहासिक रैली 

चार जुलाई को सेंसेक्स अबतक के उच्चतम स्तर 65,479.05 अंक पर बंद। कारोबार के दौरान रिकॉर्ड 65,672.97 अंक तक गया। तीन जुलाई को सेंसेक्स पहली बार 65,000 अंक के पार पहुंचा था। 28 जून को सेंसेक्स दिन के कारोबार के दौरान पहली बार 64,000 अंक के स्तर पर पहुंचा था। 30 नवंबर, 2022 को पहली बार सेंसेक्स 63,000 अंक के स्तर पर पहुंचा था। वहीं 19 अक्टूबर, 2021 को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 62,000 अंक का आंकड़ा छुआ था। 24 सितंबर, 2021 को कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार सेंसेक्स ने 60,000 अंक का आंकड़ा पार किया था। 

Latest Business News