A
Hindi News पैसा बाजार मुनाफावसूली की वजह से शेयर बाजार ने गंवाई बढ़त, 66 हजार के पार पहुंचकर 65,558 पर हुआ बंद

मुनाफावसूली की वजह से शेयर बाजार ने गंवाई बढ़त, 66 हजार के पार पहुंचकर 65,558 पर हुआ बंद

बीएसई सेंसेक्स 164.99 अंक की मामूली तेजी के साथ 65,558.89 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50 में भी बिकवाली देखने को मिली।

शेयर बाजार- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 600 अंक उछलकर 66,064.21 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 19,567.00 अंक की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली लौटने से बाजार ने अपनी बढ़त गवां दी। कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 164.99 अंक की मामूली तेजी के साथ 65,558.89 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50 में भी बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते बाजार बंद होने पर ​निफ्टी 29.45 अंक की मामूली तेजी के साथ 19,413.75 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल टीसीएस में सबसे अधिक 2.57 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। 

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों का हीटमैप
Image Source : BSEसेंसेक्स

इस कारण बाजार में लौटी तेजी 

अमेरिका में खुदरा मुद्रास्फीति में नरमी के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ घरेलू बाजार में मजबूती आई। आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) जैसे प्रमुख शेयरों में लिवाली से भी तेजी को समर्थन मिला। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहे। टीसीएस का शेयर जून तिमाही के वित्तीय परिणाम की घोषणा के एक दिन बाद आज 2.47 प्रतिशत चढ़ा। देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 16.83 प्रतिशत बढ़कर 11,074 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, कंपनी बाजार अनिश्चितताओं के कारण वित्त वर्ष के लिये वृद्धि संभावनाओं को लेकर सतर्क है। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, मारुति, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले शामिल हैं। 

वैश्विक बाजारों में भी तेजी

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 80.33 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को बिकवाल रहे और उन्होंने 1,242.44 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। भाषा रमण अजय अजय 1307 1656 मुंबई ननन

Latest Business News