A
Hindi News पैसा बाजार मजबूत शुरुआत के बाद लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स टूटकर 59,400 के नीचे आया, निफ्टी भी 17,600 के करीब

मजबूत शुरुआत के बाद लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स टूटकर 59,400 के नीचे आया, निफ्टी भी 17,600 के करीब

बीएसई सेंसेक्स 192.90 अंक टूटकर 59,307.51 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 33.70 अंक गिरकर 17,615.25 अंक पर पहुंच गया है।

शेयर बाजार- India TV Paisa Image Source : PTI शेयर बाजार

बजट से पहले बाजार में घबराहट देखने को मिल रही है। इसका असर बाजार की चाल पर साफ दिखाई दे रहा है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई। इसके चलते बीएसई सेंसेक्स 192.90 अंक टूटकर 59,307.51 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 33.70 अंक गिरकर 17,615.25 अंक पर पहुंच गया है। निफ्टी के 50 शेयरों में 22 में तेजी और 28 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में गिरावट है। 
Image Source : Fileनिफ्टी

कल चढ़कर बंद हुआ था बाजार

बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लग गया था। बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार में 169.51 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,500.41 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.60 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,648.95 अंक पर बंद हुआ था। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से चर्चा में रहे अडाणी समूह के शेयरों में मिला-जुला रुख आज भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, आज भी बिकवाली हावी है। 

Latest Business News