A
Hindi News पैसा बाजार इन 10 सस्ते शेयरों ने सिर्फ 30 दिन में निवेशकों को किया मालामाल, दिया 244% तक रिटर्न

इन 10 सस्ते शेयरों ने सिर्फ 30 दिन में निवेशकों को किया मालामाल, दिया 244% तक रिटर्न

हालांकि, हम इस तरह के किसी स्टॉक में आपको निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार जो स्टॉक एकतरफा दौड़ लागते हैं उनमें जोखिम भी बहुत ज्यादा होता है।

<p>sensex</p>- India TV Paisa Image Source : INDIA TV sensex

Highlights

  • किसी शेयर में निवेश का फैसला विशेषज्ञों से सलाह लेकर ही करें
  • बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक्स है जो गिरावट से बेअसर होकर तेज दौड़ लगा रहे हैं
  • जल्दबाजी में किया निवेशक घाटे का सौदा बन सकता है

नई दिल्ली। नए साल के शुरुआत से शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में तेजी लौटी लेकिन इस बीच निवेशकों को करोड़ों का नुकसान हो गया है। हालांकि, बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक्स है जो इस गिरावट से बेअसर होकर तेज दौड़ लगा रहे हैं और निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं। हम एनएसई पर सूचीबद्ध ऐसे ही 10 शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने बीते 30 दिनों में 100% से लेकर 244% तक का जोरदार रिटर्न दिया है। 

हालांकि, हम इस तरह के किसी स्टॉक में आपको निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार जो स्टॉक एकतरफा दौड़ लागते हैं उनमें जोखिम भी बहुत ज्यादा होता है। इसलिए कोई भी फैसला विशेषज्ञों से सलाह लेकर ही करें। जल्दबाजी में किया निवेशक घाटे का सौदा बन सकता है।

 

स्टॉक लेटेस्ट भाव रुपये में  30 दिन में उछाल (% में)
एमपीएस इंफोटेक्निक  1.55  244.44
नूपुर रिसाइकलर्स  273.05  234.83 
जोडिएक एनर्जी  137.05   190.67
एसईएल मैन्युफैक्चरिंग  96.35  189.77 
सेजल ग्लास  55.15  189.50 
आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग 14.90  166.07
कोटियार्क इंडस्ट्रीज   342.55  162.79
विकास इकोटेक  6.05  152.08 
एसपीएमएल इंफ्रा  52.15  143.69 
गोयनका डायमंड 3.45 122.58

काफी जोखिम भरा होता है निवेश

सस्ते शेयर (पेनी स्टॉक) में निवेश काफी जोखिम भरा होता है, क्योंकि कई बार देखा गया है कि सिर्फ निवेशकों का ध्यान खींचने के लिए बाजार के बिचौलिया इन स्टॉक्स के दाम बढ़ाते हैं। ऐसे में अगर पेनी स्टॉक्स में निवेश करना है तो हर बारीकी को समझें, तभी तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।

Latest Business News