A
Hindi News पैसा बाजार इन 10 स्मॉलकैप शेयरों ने किया मालामाल, एक साल में दिया 800% तक का बंपर मुनाफा

इन 10 स्मॉलकैप शेयरों ने किया मालामाल, एक साल में दिया 800% तक का बंपर मुनाफा

बीते एक साल में स्मालकैप शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया है। लार्जकैप या मिडकैप इंडेक्स की तुलना में कई स्मालकैप ने कई गुना अधिक रिटर्न दिया है।

<p>small cap</p>- India TV Paisa Image Source : FILE small cap

Highlights

  • इस साल के टॉप स्मॉलकैप स्टॉक्स में शीर्ष 10 में कौन?
  • कई स्मॉलकैप शेयरों ने निवेशकों को मालमाल किया
  • स्मॉलकैप में जोखिम अधिक तो निवेश सावधानी से करें

नई दिल्ली। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते छह महीनों में बाजार में कई बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इससे लाखों निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, कई ऐसे शेयर हैं जो इस उठा-पटक से प्रभावित हुए निवेशकों को बंपर रिटर्न दिलाया है। हम आपको ऐसे ही 10 स्मॉलकैप शेयरों की जानाकरी दे रहे हैं जिसने एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। 

                                  स्मॉलकैप में शानदार रिटर्न देने वाले 10 टॉप शेयर

 

स्टॉक एक साल में रिटर्न (%) एक साल में सेंसेक्स का रिटर्न (% में) मार्केट कैप (करोड़ रुपये में)
GRM Overseas  821.63 15.63

3,357.00

Vishnu Chemicals Ltd. 640.34 14.92 1,488.00
Nahar Spinning Mills 529.81 14.92 1,854.00
Share India Securities  387.36 15.57 3,588.00
Man InfraConstruction 354.55 14.82 4,063.00
Tips Industries 364.32 14.82 2,464.00
Man InfraConstruction 354.97 14.80 4,063.00
Steel Exchange India 344.65 14.93 2,096.00
Gravita India 340.54 14.93 2,476.00
Steel Exchange India 344.65 14.92 2,096.00

काफी जोखिम भरा होता है निवेश

स्मॉलकैप  में निवेश काफी जोखिम भरा होता है, क्योंकि कई बार देखा गया है कि सिर्फ निवेशकों का ध्यान खींचने के लिए बाजार के बिचौलिया इन स्टॉक्स के दाम बढ़ाते हैं। ऐसे में अगर स्मॉलकैप में निवेश करना है तो हर बारीकी को समझें, तभी तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। स्मॉलकैप में निवेश करते समय कभी भी सुनी सुनाई बातों या किसी के कहे पर भरोसा नहीं करें। अगर कंपनी का कारोबार और फंडामेंटल मजबूत है तब ही निवेश करें।

Latest Business News