A
Hindi News पैसा बाजार Tata Motors, Ashok Leyland समेत ये 7 ऑटो स्टॉक्स देंगे बंपर रिटर्न, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने नया टारगेट दिया

Tata Motors, Ashok Leyland समेत ये 7 ऑटो स्टॉक्स देंगे बंपर रिटर्न, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने नया टारगेट दिया

इसके अलावा जेफरीज ने मदरसन (SAMIL) को अंडरपरफॉर्म से अपग्रेड करके होल्ड (टारगेट प्राइस: 70 रुपये) कर दिया है।

ऑटो स्टॉक्स- India TV Paisa Image Source : FILE ऑटो स्टॉक्स

भारतीय ऑटो सेक्टर के लिए साल 2022 एक बेहतरीन साल रहा है। चिप संकट के बावजूद 2021 की तुलना में गाड़ियों की 15 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई। 2022 में देश भर में 2 करोड़ से ज्यादा वाहन बिके हैं। विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज को यह मोमेंटम 2023 में भी बने रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म का मनना है कि भारत में कार, बस-ट्रक और दोपहिया की मांग इस साल भी अच्छी बनी रहेगी। यह ऑटो कंपनियों की अच्छी कमाई कराएंगे। इससे ऑटो स्टॉक्स में अच्छी तेजी आएगी। जेफरीज ने जिन कंपनियों पर दांव लगाने की सलाह दी हैं उनमें टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स शामिल हैं। 

जेफरीज ने इन 7 ऑटो स्टॉक्स के लिए यह नया टारगेट 

     

ऑटो  कंपनी मौजूदा शेयर भाव 2023 के लिए टारगेट प्राइस
टाटा मोटर्स  387.15 रुपये 540 रुपये
अशोक लीलैंड  147.75 रुपये 180 रुपये
 बजाज ऑटो  3,612.50 रुपये 4,200 रुपये
 टीवीएस मोटर  1,027.50  रुपये 1,550 रुपये
 मारुति सुजुकी  8,425.15 रुपये 11,250 रुपये
 हीरो मोटोकॉर्प 2,756.60 रुपये  3,200 रुपये
आयशर मोटर्स  3,255.00 रुपये 4,250 रुपये

इन कंपनियों का टारगेट प्राइस भी रिवाइज किया 

 

इसके अलावा जेफरीज ने मदरसन (SAMIL) को अंडरपरफॉर्म से अपग्रेड करके होल्ड (टारगेट प्राइस: 70 रुपये) कर दिया है। भारत फोर्ज (टारगेट प्राइस: 555 रुपये) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) (टारगेट प्राइस: 1,100 रुपये) कर दिया है। जेफरीज का मनना है कि भारत में ईवी गाड़ी की मांग तेजी से बढ़ रही है। इससे सबसे अधिक फायदा टाटा मोटर्स और टीवीएस को होगा। वहीं, TVS, Maruti, Tata Motors और Eicher Motors ऑटो शेयरों में जेफरीज के पसंदीदा स्टॉक्स हैं। 

Latest Business News