A
Hindi News पैसा बाजार इस पेंशन प्लान ने बेच डाली 1.7 फीसदी की हिस्सेदारी, पिछले साल भी हुई थी 4 करोड़ शेयर की सेल

इस पेंशन प्लान ने बेच डाली 1.7 फीसदी की हिस्सेदारी, पिछले साल भी हुई थी 4 करोड़ शेयर की सेल

Pension Plan Sold: सीपीपीआईबी ने पिछले साल भी कोटक महिंद्रा बैंक के चार करोड़ शेयर करीब 6,800 करोड़ रुपये मूल्य में बेचे थे।

Shares Sold in Open Market- India TV Paisa Image Source : FILE Shares Sold in Open Market

Shares Sold in Open Market: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार नुकसान के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिली। इसी बीच कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड (सीपीपीआईबी) ने निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक में अपनी करीब 1.7 प्रतिशत हिस्सेदारी शुक्रवार को खुले बाजार में 6,123 करोड़ रुपये में बेच दी। बीएसई पर हुए थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कनाडा के पेंशन निकाय सीपीपीआईबी ने कोटक महिंद्रा बैंक के अपने 3.30 करोड़ शेयर खुले बाजार में बेच दिए। यह निजी बैंक में उसकी 1.66 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर थी। इन शेयरों को 1,855.64 रुपये के औसत भाव पर बेचा गया। इस तरह शेयर बिक्री का कुल मूल्य 6,123.61 करोड़ रुपये रहा। 

2.68 प्रतिशत बची हिस्सेदारी

इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद कोटक महिंद्रा बैंक में सीपीपीआईबी की हिस्सेदारी घटकर 2.68 प्रतिशत रह गई है जो पहले 4.34 प्रतिशत थी। हालांकि इन शेयरों के खरीदार के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। सीपीपीआईबी ने पिछले साल भी कोटक महिंद्रा बैंक के चार करोड़ शेयर करीब 6,800 करोड़ रुपये मूल्य में बेचे थे। बता दें कि हफ्ते के आखिरी दिन बाजार बंद होते वक्त सेंसेक्स 223 अंकों की गिरावट के साथ 62,625 पर बंद हुआ तथा निफ्टी 71 अंक लुढककर 18,563 पर चला गया। शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत हफ्ते के आखिरी दिन पॉजिटिव मूड में हुई थी। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) निफ्टी (Nifty) हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। आज सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं 11 शेयर लाल निशान पर थे। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 135.43 अंक चढ़कर 62,984.07 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 42.1 अंक बढ़कर 18,676.65 पर था। इससे पहले कल के कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 294.32 अंक टूटकर 62,848.64 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 82.65 अंक गिरकर 18,643.75  अंक पर बंद हुआ। 

आज इन शेयरों में थी हलचल

बाजार की तेजी में ऑटो और रियल्टी सेक्टर्स सबसे आगे हैं। निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स के शेयर टॉप गेनर में शामिल हैं। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल सबसे बड़े लाभार्थी रहे। दूसरी ओर टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट हुई। आज टाइटन, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और एलएंडटी के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी है। वहीं एफएमसीजी सेक्टर के हिंदुस्तान लीवर और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर हैं। वहीं आईटी शेयरों जैसे विप्रो और इंफोसिस नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

Latest Business News