A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 417 अंक टूटकर65 हजार के नीचे पहुंचा

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 417 अंक टूटकर65 हजार के नीचे पहुंचा

सेंसेक्स 417.49 अंक टूटकर 64,905.16 अंक पर पहुंच गया है। इस तरह लंबे समय के बाद शेयर बाजार ने 65 हजार के अहम सपोर्ट को तोड़ दिया है।

Share Market - India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

शेयर बाजार में बिकवाली का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को आज भी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 417.49 अंक टूटकर 64,905.16 अंक पर पहुंच गया है। इस तरह लंबे समय के बाद शेयर बाजार ने 65 हजार के अहम सपोर्ट को तोड़ दिया है। वहीं, एनएसई निफ्टी 140.60 अंक टूटकर 19,287.70 अंक पर पहुंच गया है। शेयर बाजार के सभी इंडेक्स में बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंकिंग स्टॉक्स में भारी गिरावट है। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों पर नजर डालें तो सिर्फ 4 शेयरों में तेजी और 26 में गिरावट देखने को मिल रही है। 

सेंसेक्स में शामिल शेयरों का शुरुआती हीटमैप

Image Source : Fileसेंसेक्स

इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट 

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी बैंक नुकसान में रहे। सन फार्मा और नेस्ले लाभ में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.85 प्रतिशत के नुकसान से 86.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

शुरुआती कारोबार में 25 पैसे टूटकर 83.07 प्रति डॉलर पर 

रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे गिरकर 83.07 पर आ गया। घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के कारण रुपया कमजोर हुआ। विशेषज्ञों ने बताया कि अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा विदेशी कोषों की सतत बिकवाली से भी रुपये की धारणा पर असर पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.04 पर खुला और फिर 83.07 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 25 पैसे की गिरावट है। रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.82 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत बढ़कर 103.01 पर पहुंच गया। 

Latest Business News