A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 176 अंक टूटकर 57,500 के नीचे पहुंचा, निफ्टी में भी गिरावट

Stock Market की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 176 अंक टूटकर 57,500 के नीचे पहुंचा, निफ्टी में भी गिरावट

वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोर। आईटी और बैकिंग शेयरों में गिरावट।

Stock Market- India TV Paisa Image Source : PTI Stock Market

Highlights

  • विदेशी निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 542.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
  • सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 5.20 फीसदी की गिरावट विप्रो में हुई
  • अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा

Stock Market की आज कमजोर शुरुआत हुई है। वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शेयर बाजार में उतार—चढ़ाव देखने को मिल सकती है। वैश्विक बाजार में गिरावट से चिंता बढ़ी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 176.73 अंक लुढ़ककर 57,449.18 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 40.15 अंक टूटकर 17,083.45 अंक पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल आईटी और बैंकिंग के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। RELIANCE और  ICICIBANK बैंक के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेर‍िका में महंगाई के आंकड़े आने के बाद डाउ जोंस 30 अंक ग‍िरकर बंद हुआ। नैस्डैक में भी 0.09 प्रत‍िशत की गिरावट रही। S&P 500 में 0.33 प्रत‍िशत की कमजोरी आई है। वहीं, SGX निफ्टी 50 अंक की हल्‍की ग‍िरावट के साथ 17063 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। OPEC+ देशों की तरफ से डिमांड फॉरकास्ट में कटौती के बाद कच्चा तेल 2.2 प्रत‍िशत लुढ़क गया।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली का असर हुआ 

कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और वैश्विक शेयरों में बिकवाली से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 5.20 फीसदी की गिरावट विप्रो में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, एचसीएल टेक का शेयर 3.50 फीसदी चढ़ गया। एमएंडएम, टाटा स्टील, डॉ.रेड्डीज, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। भारतीय अर्थव्यवस्था को बुधवार को खुदरा मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों के रूप में दोहरे झटके का सामना करना पड़ा। आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी के चलते खुदरा मुद्रास्फीति पांच महीने के उच्चस्तर 7.4 प्रतिशत पर पहुंच गई, जबकि औद्योगिक उत्पादन पिछले 18 माह में पहली बार घट गया। 

वैश्विक बाजार में भी गिरावट 

अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे। पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 478.59 अंक यानी 0.84 प्रतिशत चढ़कर 57,625.91 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 540.32 अंक तक चढ़ गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 140.05 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,100 अंक का स्तर पार करते हुए 17,123.60 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 92.41 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 542.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

रुपया सपाट कर रहा कारोबार 

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और घरेलू स्तर पर व्यापक आर्थिक आंकड़ों में कमजोरी के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती सौदों में सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। यह डॉलर के मुकाबले 82.30 पर खुला, फिर मामूली बढ़त के साथ 82.29 प्रति डॉलर पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 4 पैसे चढ़ा। सुबह के कारोबार में रुपया 82.25 से 82.34 प्रति डॉलर के बीच कारोबार कर रहा था। बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 12 पैसे टूटकर 82.33 प्रति डॉलर पर पहुंच गई थी। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत टूटकर 113.29 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.01 प्रतिशत चढ़कर 92.46 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। 

Latest Business News