A
Hindi News पैसा बाजार IPO Market Today : आज इन 3 नए आईपीओ में पैसा लगाने का मिल रहा मौका, ग्रे मार्केट का मुनाफा देख रह जाएंगे दंग

IPO Market Today : आज इन 3 नए आईपीओ में पैसा लगाने का मिल रहा मौका, ग्रे मार्केट का मुनाफा देख रह जाएंगे दंग

IPO Market Today : विन्सोल इंजीनियरिंग का शेयर ग्रे मार्केट में 165.33 फीसदी के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। यह आईपीओ आज खुल गया है और 9 मई को बंद होगा।

आईपीओ मार्केट न्यूज- India TV Paisa Image Source : FREEPIK आईपीओ मार्केट न्यूज

IPO Market Today : प्राइमरी मार्केट में आज सोमवार को 3 नए आईपीओ में लोगों को पैसा लगाने का मौका मिलेगा। ये Winsol Engineers, Indegene और Refractory Shapes के आईपीओ हैं। ग्रे मार्केट में इन कंपनियों के शेयर अच्छे-खासे प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। उधर भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला है। बीएसई सेंसेक्स 73,878.15 अंक के पिछले बंद की तुलना में आज 74,196.68 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 0.31 फीसदी या 224 अंक की बढ़त के साथ 71,100 पर ट्रेड करता दिखा। आइए आज लॉन्च हुए आईपीओ की डिटेल जानते हैं।

Winsol Engineers IPO

विन्सोल इंजीनियरिंग का 23.36 करोड़ रुपये का एनएसई एसएमई आईपीओ 6 मई यानी आज खुल गया है। यह आईपीओ 9 मई को बंद होगा। 14 मई को शेयरों की लिस्टिंग होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 124 रुपये के बंपर प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 165.33 फीसदी के प्रीमियम के साथ 199 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Refractory Shapes IPO

यह 18.60 करोड़ रुपये का एनएसई एसएमई आईपीओ 6 मई यानी आज खुल गया है। यह आईपीओ 9 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 14 मई को होगी। ग्रे मार्केट में यह शेयर 31 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 11 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह शेयर की लिस्टिंग 35.48 फीसदी के प्रिमियम के साथ 42 रुपये पर हो सकती है।

Indegene IPO

यह 1841.76 करोड़ रुपये का मेनबोर्ड आईपीओ 6 मई यानी आज खुल गया है। यह आईपीओ 8 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 13 मई को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 452 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 262 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर 57.96 फीसदी के प्रीमियम के साथ 714 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Latest Business News