A
Hindi News पैसा फायदे की खबर सरकार का बड़ा फैसला, 31 दिसंबर तक नहीं कराया आधार नंबर बैंक के पास जमा तो अवैध हो जाएगा आपका अकाउंट

सरकार का बड़ा फैसला, 31 दिसंबर तक नहीं कराया आधार नंबर बैंक के पास जमा तो अवैध हो जाएगा आपका अकाउंट

सरकार ने शुक्रवार को अपने एक आदेश में कहा कि सभी वर्तमान बैंक खाताधारकों को 31 दिसंबर, 2017 तक बैंक के पास अपना आधार क्रमांक जमा करना होगा।

सरकार का बड़ा फैसला, बैंक अकाउंट खोलने, 50 हजार या उससे अधिक की ट्रांजेक्शन के लिए आधार जरुरी- India TV Paisa सरकार का बड़ा फैसला, बैंक अकाउंट खोलने, 50 हजार या उससे अधिक की ट्रांजेक्शन के लिए आधार जरुरी

नई दिल्ली। अगर आपने 31 दिसंबर 2017 तक बैंक अकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया तो आपका अकाउंट अवैध हो जाएगा। सरकार ने शुक्रवार को अपने एक आदेश में कहा कि सभी वर्तमान बैंक खाताधारकों को 31 दिसंबर, 2017 तक बैंक के पास अपना आधार क्रमांक जमा करना होगा। अगर कोई  ऐसा नहीं करता है तो उसके खाते अवैध हो जाएंगे। साथ ही, सरकार ने बैंक खाता खोलने तथा 50,000 रुपए या उससे अधिक के वित्तीय लेन-देन के लिए आधार नंबर अनिवार्य कर दिया है। यह भी पढ़े: इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने और नया PAN बनवाने के लिए 1 जुलाई से आधार जरूरी, CBDT ने किया स्पष्ट

बिना अधार नहीं खुलेगा बैंक अकाउंट

अगर किसी के पास अब आधार नंबर नहीं है तो अब देश के किसी भी बैंक में अकाउंट नहीं खुल पाएगा। नए नियम के मुताबिक बैंक के पास आधार एनरोलमेंट का प्रूफ सबमिट करने के बाद ही अकाउंट खुलेगा। साथ हीअकाउंट खुलने के 6 माह के अंदर उसे आधार नंबर देना होगा। यह भी पढ़े:सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, कहा- अगर नहीं है आधार तो पैन कार्ड से भर सकते हैं IT रिटर्न

All existing account holders asked to submit #Aadhaar to banks by Dec 31, 2017, failing which accounts will become invalid.

— Press Trust of India (@PTI_News) June 16, 2017

50 हजार रुपए या उससे अधिक की ट्रांजेक्शन के लिए भी आधार अनिवार्य अब बैंक में 50 हजार रुपए से अधिक के फाइनेंशियल ट्रांजैक्‍शन के लिए आधार देना होगा। माना जा रहा है कि इससे काले धन पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। यह भी पढ़े: आधार के बिना नहीं मिलेगी केरोसीन सब्सिडी, अटल पेंशन योजना के लिए भी अनिवार्य हुआ ये कार्ड

Govt makes #Aadhaar mandatory for opening #bank account, financial #transactions of Rs 50,000 and above. — Press Trust of India (@PTI_News) June 16, 2017

सरकार ने क्यों उठाया ये कदम

बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करके सरकार अब लोगों के अकाउंट में जमा पैसे और उनकी खरीदारी को भी ट्रैक कर सकेगी। उदहारहण के लिए अब घर खरीदने के लिए भी आधार मैंडेटरी हो गया है। ऐसे में अगर कोई घर खरीदता है तो यह खरीदारी सरकार की नजर में रहेगी। हाल में सुप्रीम कोर्ट ने इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने के लिए आधार को मैंडेटरी करने पर सरकार के रवैये को सही ठहराया है। कोर्ट में आधार को मैंडेटरी करने के सरकार के फैसले को चुनौती दी गई थी। यह भी पढ़े: DoubleTrouble: अगले महीने ज्‍वाइन कर रहे हैं नई नौकरी तो सैलरी अकाउंट से जुड़ा यह नियम जानना है जरूरी

Latest Business News