A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Aadhaar PVC cards: UIDAI ने नए सिक्‍यूरिटी फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया नया पॉकेट फ्रेंडली मॉडल, Rs. 50 में आप भी बनवा सकते हैं ऐसे

Aadhaar PVC cards: UIDAI ने नए सिक्‍यूरिटी फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया नया पॉकेट फ्रेंडली मॉडल, Rs. 50 में आप भी बनवा सकते हैं ऐसे

भारतीय नागरिक 50 रुपए के सामान्य शुल्क के साथ आपने आधार नंबर को पीवीसी कार्ड पर रिप्रिंट करवा सकते हैं।

UIDAI ने नए सिक्‍यूरिटी फीचर्स के साथ नया आधार पीवीसी कार्ड सर्विस लॉन्‍च की है। (चत्रि प्रतीकात्‍मक- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO UIDAI ने नए सिक्‍यूरिटी फीचर्स के साथ नया आधार पीवीसी कार्ड सर्विस लॉन्‍च की है। (चत्रि प्रतीकात्‍मक)  

नई दिल्‍ली। भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अक्‍टूबर, 2020 में आधार कार्ड को पूरी तरह से एक नए रूप में पेश किया है। आप अपने आधार नंबर को अब पॉलीविनायल क्‍लोराइड (पीवीसी) कार्ड के रूप में रिप्रिंट करवा सकते हैं। नए पीवीसी आधार कार्ड का आकार एक एटीएम या डेबिट कार्ड जैसा है और इसे अपने पर्स या जेब में रखना बहुत आसान है।

भारतीय नागरिक 50 रुपए के सामान्‍य शुल्‍क के साथ आपने आधार नंबर को पीवीसी कार्ड पर रिप्रिंट करवा सकते हैं। पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए अब रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर की भी जरूरत नहीं है। बल्कि परिवार को कोई एक सदस्‍य अपने परिवार के सभी सदस्‍यों के लिए एक ही मोबाइल नंबर से पीवीसी आधार कार्ड का ऑर्डर दे सकता है। यूजर्स किसी भी नॉन-रजिस्‍टर्ड या अल्‍टरनेट मोबाइल नंबर का उपयोग कर भी पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑर्डर दे सकते हैं।

आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC card) के लि‍ए किसी एक व्‍यक्ति द्वारा अपना मोबाइल नंबर उपयोग कर पूरे परिवार के लिए ऑर्डर दिया जा सकता है। यूआईडीएआई ने एक ट्वीट में कहा है कि अब आप ऑथेंटिकेशन के लिए ओटीपी हासिल करने के लिए कोई भी मोबाइल नंबर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं और इसके लिए अब आपको रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्‍यकता नहीं है। नया पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए आप ttps://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint to order now लिंक पर जा सकते हैं।

नए आधार पीवीसी कार्ड के फीचर्स:

  • अच्‍छी प्रिंटिंग क्‍वालिटी और लैमीनेशन
  • जेब में रखने के लिए अधिक मजबूत और आसान
  • नए सिक्‍यूरिटी फीचर जैसे होलोग्राम, ग्‍यूलॉच पैटर्न, एक घोस्‍ट इमेज और माइक्रोटेक्‍स्‍ट
  • क्‍यूआर कोड के जरिये इंस्‍टैंट ऑफलाइन वेरिफ‍िकेशन
  • आधार लोगो से लैस

Image Source : UIDAIUIDAI ने नए सिक्‍यूरिटी फीचर्स के साथ नया आधार पीवीसी कार्ड सर्विस लॉन्‍च की है। (चत्रि प्रतीकात्‍मक)

रजिस्‍टर्ड और नॉन-रजिस्‍टर्ड मोाबाइल नंबर के साथ ऐसे करें आधार पीवीसी कार्ड के लिए ऑर्डर:

  • यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें और 'My Aadhaar' सेक्‍शन में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें।
  • अपने 12 अंकों के आधार नंबर/ 16 अंक का वर्चुअल आईउी/ 28 अंक का ईआईडी डालें
  • अब पिक्‍चर में दिख रहे सिक्‍यूरिटी कोड या कैप्‍चा कोड को एंटर करें और 'Send OTP' पर क्लिक कर दें। अब आपको रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्‍त होगा।  
  • नॉन-रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर के लिए, "My Mobile number is not registered" विकल्‍प पर क्लिक करें। अब नॉन-रजिस्‍टर्ड/अल्‍टरनेट मोबाइल नंबर को एंटर करें। अब Send OTP पर क्लिक करें।
  • सब्मिट करने के बाद, आपको पीवीसी कार्ड की प्रीव्‍यू कॉपी हासिल होगी।
  • अब पेमेंट ऑप्‍शन पर क्लिक करें और पीवीसी कार्ड का ऑर्डर करने के लिए 50 रुपए का भुगतान करें। आधार पीवीस कार्ड को ऑर्डर करने की तारीख से पांच दिनों के भीतर स्‍पीड पोस्‍ट के जरिये आप तक भेजा जाएगा।

Image Source : UIDAIUIDAI ने नए सिक्‍यूरिटी फीचर्स के साथ नया आधार पीवीसी कार्ड सर्विस लॉन्‍च की है। (चत्रि प्रतीकात्‍मक)

अपने आधार पीवीसी कार्ड का स्‍टेट्स ऐसे करें चेक:

  • आधार पीवीसी कार्ड का स्‍टेट्स को भी यूआईडीएआई की वेबसाइट पर ट्रैक किया जा सकता है।
  • 'Check Aadhaar PVC card status' के भीतर जाकर 'My Aadhaar' टैब पर क्लिक करें।  
  • यहां आपको 28 अंकों का एसआरएन, 12 अंक का आधार नंबर और कैप्‍चा कोड को एंटर करने की जरूरत होगी। 'Check Status' पर क्लिक करने के बाद आप अपने आधार पीवीसी कार्ड के स्‍टेट्स को देख पाएंगे।
  • आधार के सभी प्रारूप जैसे ई-आधार, एम-आधार, आधार लेटर, आधार कार्ड सभी बराबर से वैध हैं।
  • यूआईडीएआई द्वारा जारी आधार का कोई भी प्रारूप आप चुन सकते हैं। ‘Order Aadhaar PVC Card’ सर्विस भारतीय नागरिकों के लिए ऑनलाइन ऑन डिमांड पर उपलब्‍ध है।

Latest Business News