A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Bank holidays in January 2021: 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें जनवरी में बैंक अवकाश की पूरी लिस्‍ट

Bank holidays in January 2021: 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें जनवरी में बैंक अवकाश की पूरी लिस्‍ट

जनवरी, 2021 में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। इनमें दूसरे व चौथे शनिवार के साथ 4 रविवार भी शामिल हैं। बैंक गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को भी बंद रहेंगे। यह जनवरी माह में पड़ने वाला अकेला राष्ट्रीय अवकाश है।

Bank holidays in January 2021, Check the complete list of bank holidays in January- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Bank holidays in January 2021, Check the complete list of bank holidays in January

नई दिल्‍ली। बहुत जरूरी कारोबारी काम के लिए बैंक जाना और वहां जाकर पता चलना कि आज तो बैंक बंद है, हर किसी को यह अनुभव बहुत बुरा लगता है। किस दिन बैंक का अवकाश है या किस दिन बैंक बंद रहेगा, यह जानना उन लोगों के लिए बहुत जरूरी है जो लगातार बैंक सेवाओं का उपयोग करते हैं।

जनवरी, 2021 में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। इनमें दूसरे व चौथे शनिवार के साथ 4 रविवार भी शामिल हैं। बैंक गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को भी बंद रहेंगे। यह जनवरी माह में पड़ने वाला अकेला राष्‍ट्रीय अवकाश है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार यह बैंक अवकाश अलग-अलग राज्‍यों में भिन्‍न हो सकते हैं और विभिन्‍न बैंकों में अंतर भी हो सकता है। आरबीआई ने बैंक ग्राहकों को सुझाव दिया है कि परेशानी से बचने के लिए अवकाश को ध्‍यान में रखकर अपनी योजना बनानी चाहिए। हालांकि अवकाश वाले दिन बैंक शाखाएं बंद होती हैं लेकिन मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग इन दिनों सामान्‍य रूप से काम करती रहती हैं।  

आरबीआई ने बताया है कि 2021 के दौरान बैंक पूरे साल 40 से अधिक दिनों तक बंद रहेंगे। आरबीआई ने जनवरी में बैंक अवकाश की एक पूरी लिस्‍ट उपलब्‍ध कराई है। जनवरी 2021 में राष्‍ट्रीय बैंक अवकाश की यह रही पूरी लिस्‍ट:  

राष्‍ट्रीय अवकाश

01 जनवरी 2021- न्‍यू ईयर डे

03 जनवरी 2021- साप्‍ताहिक अवकाश (रविवार)

09 जनवरी 2021- दूसरा शनिवार

10 जनवरी 2021- साप्‍ताहिक अवकाश (रविवार)

17 जनवरी 2021- साप्‍ताहिक अवकाश (रविवार)

23 जनवरी 2021- चौथा शनिवार

24 जनवरी 2021- साप्‍ताहिक अवकाश (रविवार)

26 जनवरी 2021- गणतंत्र दिवस

31 जनवरी 2021- साप्‍ताहिक अवकाश (रविवार)

राष्‍ट्रीय बैंक अवकाश के अलावा, यहां कुछ क्षेत्रीय बैंक अवकाश भी हैं, जहां बैंक केवल कुछ विशिष्‍ट इलाकों में बंद रहते हैं। यहां क्षेत्रीय बैंक अवकाश की लिस्‍ट दी जा रही है और यह भी बताया जा रहा है कि किन इलाकों में बैंक इस अवकाश पर बंद रहेंगे।

क्षेत्रीय अवकाश

02 जनवरी 2021- न्‍यू ईयर सेलीब्रेशन: मिजोरम

14 जनवरी 2021- मकर संक्रांति/पोंगल/माघ संक्रांति: गुजरात, तमिलनाडु, सिक्किम और तेलंगाना

15 जनवरी 2021- थ‍िरुवल्‍लुवर डे/माघ बीहू और टूसू पूजा: तमिलनाडु और असम

16 जनवरी 2021- उझावर थिरूनल: मिजोरम

23 जनवरी 2021- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती: त्रिपुरा

25 जनवरी 2021- मोइनू इरात्‍पा: मणिपुर

Latest Business News