A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Jio 4G सिम पर ऐसे पता करें कितनी मिल रही हैं इंटरनेट स्पीड, ये Tricks के आएंगी काम

Jio 4G सिम पर ऐसे पता करें कितनी मिल रही हैं इंटरनेट स्पीड, ये Tricks के आएंगी काम

Reliance Jio 4G सिम पर ऐसे चंद मिनिट्स में पता करें कितनी मिल रही हैं इंटरनेट स्पीड, ये Tricks के आएंगी काम

Jio 4G सिम पर ऐसे पता करें कितनी मिल रही हैं इंटरनेट स्पीड, ये Tricks के आएंगी काम- India TV Paisa Jio 4G सिम पर ऐसे पता करें कितनी मिल रही हैं इंटरनेट स्पीड, ये Tricks के आएंगी काम

नई दिल्ली।रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारत में सुपर फास्ट 4G  स्पीड के दावे के साथ जियो लॉन्च किया। मुफ्त की चीज तो सबको लुभाती है, वैसे ही जियो सर्विस फ्री होने की वजह से लोगों ने काफी मशक्कत से इसके सिम खरीदे। शुरुआत में तो लोग इसकी इटंरनेट स्पीड से काफी उत्साहित थे, लेकिन जैसे जैसे कस्टमर्स बढ़ते गए इसकी स्पीड भी कम होती गई। सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायत का सिलसिला जारी है कोई कंपनी को स्लो स्पीड के लिए कोस रहा है तो कई नेटवर्क और कॉलिंग के लिए।

आंकड़ों में हुआ खुलासा

मशहूर स्पीड टेस्ट वेबासइट स्पीड टेस्ट डॉट नेट के डेटा को देख कर यूजर्स की शिकायत सही साबित होती दिख रही हैं। इस वेबसाइट द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक मई महीने से इसकी मीन डाउनलोड स्पीड में गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दें यह डेटा यूजर द्वारा स्पीड टेस्ट ऐप पर टेस्ट की गई स्पीड के आधार पर है।

तस्वीरों के जरिए जानिए Jio सिम पाने का तरीका…

Activate Jio SIM

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ऐसे पता करें 4G स्पीड के बारे में

  • सबसे पहले तो आपको यह पता करना होगा कि आपके एरिया में जियो 4जी की मैक्सिमम स्पीड कितनी है।
  • सभी यूजर्स ने कई स्थानों पर 740 एमबीपीएस की रफ्तार दर्ज की है तो कई स्थानों पर 5 एमबीपीएस की भी है।
  • इसलिए सबसे पहले स्पीड टेस्ट जैसे किसी भी ऐप के जरिये अपने एरिया में मिल रही स्पीड को जांच लें और फिर अपने फोन पर
  • सर्वाधिक रफ्तार से स्पीड पाने के लिए इन ट्रिक्स-तरीकों को अपनाएं।
  • गूगल प्ले स्टोर से स्पीड टेस्टर, स्पीड मीटर लाइट जैसा कोई ऐप इंस्टॉल करें।
  • यह सुनिश्चित करें कि आपके फोन का मोबाइल नेटवर्क बैंड 40 से कनेक्टेड है।
  • अपने फोन पर माई जियो ऐप से जियो टीवी ऐप इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद आरआईएल एपीएम चैनल खोलें और इसकी क्वॉलिटी को हाई पर सेट करें।
  • अब स्पीड मीटर पर 4जी स्पीड जांचते रहें और मैक्सिमम स्पीड को लिख लें।
  • कोई वीडियो चलाते वक्त (स्ट्रीमिंग) आपको सर्वाधिक स्पीड मिलेगी।
  • अगर अब भी आपको कम स्पीड मिल रही है तो कोशिश करें दिन या रात के ऐसे वक्त में इस ट्रिक को अपनाएं जब नेटवर्क ज्यादा व्यस्त न हो।

Latest Business News