A
Hindi News पैसा फायदे की खबर एस्सार ऑयल दे रही है पेट्रोल पंप खोलने का है मौका, ऐसे करें अप्लाई

एस्सार ऑयल दे रही है पेट्रोल पंप खोलने का है मौका, ऐसे करें अप्लाई

प्राइवेट सेक्टर की देश की सबसे बड़ी इधन कंपनी एस्सार ऑयल की अगले 12 से 18 महीने में पेट्रोल पंप की संख्या दोगुनी कर 5,600 करने की योजना है।

एस्सार ऑयल दे रही है पेट्रोल पंप खोलने का है मौका, ऐसे करें अप्लाई- India TV Paisa एस्सार ऑयल दे रही है पेट्रोल पंप खोलने का है मौका, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर की देश की सबसे बड़ी इधन कंपनी एस्सार ऑयल की अगले 12 से 18 महीने में पेट्रोल पंप की संख्या दोगुनी कर 5,600 करने की योजना है। गुजरात के वाडीनार में दो करोड़ टन सालाना क्षमता की तेल रिफाइनरी चलाने वाली कंपनी रिफाइनरी की कुछ इकाइयों को उन्नत बनाने के लिए 1,200 करोड़ रुपए निवेश करेगी ताकि कंपनी को मार्जिन बढ़ाने में मदद मिले। पेट्रोल पंप की संख्या बढ़ने से लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

एस्सार ऑयल के चेयरमैन प्रशांत रूइया ने अपनी ताजा सालाना रिपोर्ट में कहा है, एस्सार ऑयल के पास 2,800 पेट्रोल पंपों के साथ देश में निजी क्षेत्र में सबसे बड़ा खुदरा इधन नेटवर्क है। इसके अलावा परिवहन इधन की बढ़ती को मांग को देखते हुए 2,800 से अधिक पर काम जारी है जो क्रियान्वयन के विभिन्न स्तरों पर है।

तस्वीरों में देखिए आईओसी से जुड़े फैक्ट्स

IOC

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

कंपनी वेबसाइट से करें आवेदन

  • एस्सार ऑयल पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए आपके पास 800 वर्ग मीटर जगह होनी चाहिए।
  • अगर आप पेट्रोल पंप हाईवे पर खोलना चाहते हैं तो आपके पास 1200 वर्गमीटर की जगह होनी चाहिए।
  • डीलरशिप लेने के लिए आप एस्सार ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।
  • www.essaroil.co.in पर डीलरशिप लेने का फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध हैं।
  • आप चाहे तो ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
  • कंपनी का दावा है कि उनका डीलरशिप का सेलेक्शन प्रोसेस बिलकुल पारदर्शी है।
  • कंपनी ने डीलरशिप देने के लिए टेंडर वाली प्रकिया नहीं अपनाई है।

ऐसे मिलेगी डीलरशिप

  • आवेदन करने के बाद कंपनी आपकी जगह का सर्वे करेगी।
  • अगर आपकी जमीन कंपनी के नियमों को पूरा करती है तो आपको एक महीने के भीतर आपको डीलरशिप अलॉट कर दी जाएगी।

डीलर को मिलता है ये सपोर्ट

  • आपके आउटलेट को सेटअप करने में कपंनी इंजीनियरिंग और टेक्निकल सपोर्ट करेगी।
  • आपके रिटेल आउटलेट की डिजाइनिंग और ब्रांडिग एस्सार ऑयल करेगी।
  • आउटलेट की सेल्स बढ़ाने के लिए नई तकनीक का उपयोग करने के बारे में बताएगी।
  • आउटलेट चलाने के लिए आपके कर्मचारियों को ट्रेनिंग मुहैया कराएगी।
  •  समय-समय पर कंपनी प्रमोशनल स्कीम देती रहेगी।

Latest Business News