A
Hindi News पैसा फायदे की खबर सिर्फ एक ऐप के जरिए उठाएं विभिन्‍न सरकारी सेवाओं के लाभ, गैस बुकिंग से लेकर अपना EPF खाता भी कर सकते हैं चेक

सिर्फ एक ऐप के जरिए उठाएं विभिन्‍न सरकारी सेवाओं के लाभ, गैस बुकिंग से लेकर अपना EPF खाता भी कर सकते हैं चेक

उमंग ऐप के जरिए आप गैस बुकिंग, आधार, फसल बीमा, पासपोर्ट सेवा, कर्मचारी भविष्‍य निधि (EPF) और नेशनल पेंशन सिस्‍टम सहित कई अन्‍य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

सिर्फ एक ऐप के जरिए उठाएं विभिन्‍न सरकारी सेवाओं के लाभ, गैस बुकिंग से लेकर अपना EPF खाता भी कर सकते हैं चेक- India TV Paisa सिर्फ एक ऐप के जरिए उठाएं विभिन्‍न सरकारी सेवाओं के लाभ, गैस बुकिंग से लेकर अपना EPF खाता भी कर सकते हैं चेक

नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी उमंग ऐप पर आप विभिन्‍न सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। गूगल प्‍ले स्‍टोर, iOS ऐप स्‍टोर और विंडोज स्‍टोर पर उपलब्‍ध इस उमंग ऐप के जरिए आप गैस बुकिंग, आधार, फसल बीमा, पासपोर्ट सेवा, कर्मचारी भविष्‍य निधि (EPF) और नेशनल पेंशन सिस्‍टम सहित कई अन्‍य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आइए, आज हम जानते हैं कि इस ऐप के जरिए किस तरह हम EPF की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करें उमंग ऐप की शुरुआत

सबसे पहले ऐप स्‍टोर से उमंग डाउनलोड करें। इसमें EPF सेक्‍शन पर जाएं। यहां आपसे आपको अपना रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा। आगे बढ़ने पर आपके पास OTP आएगा जिसे डालने के बाद आपको सिक्‍योरिटी के लिए दो प्रश्‍न और उसके उत्‍तर डालने होंगे। ये आपके खाते की सुरक्षा के लिए है, साथ ही पिन भूल जाने पर यही प्रश्‍न आपके अकाउंट की रिकवरी में मदद करेंगे। इसके बाद यह ऐप आपसे आधार लिंक करने को कहेगा लेकिन यह वैकल्पिक है। अगर आप आधार नंबर एंटर करते हैं तो यह ऐप अपने आप आपकी सारी डिटेल ले लेगा नहीं तो अगले चरण में सारी जान‍कारियां आपको देनी होंगी।

EPF की ये सेवाएं हैं उपलब्‍ध

ऐप इंस्‍टॉल करने के बाद विभिन्‍न ऐप के साथ ही आपको विभिन्‍न सर्विसेज के साथ EPFO का विकल्‍प भी नजर आएगा। यहां आपको एंप्‍लायी सेन्ट्रिक सर्विसेज विकल्‍प को चुनना है। इसके बाद आप इसमें अपने EPF का UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) डालिए। अब आप OTP की मदद से इस ऐप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

उमंग ऐप पर उपलब्‍ध EPFO सेक्‍शन में आपको वर्तमान में कई सुविधाएं मिलती हैं। आप अपना पासबुक देख सकते हैं, पेंशन या आंशिक निकासी कर सकते हैं या फिर अपने पूरे पैसों का क्‍लेम कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपने EPF का क्‍लेम किया है तो आप अपने उसे ट्रैक भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : टैक्‍स डिपार्टमेंट से छिपाईं ये 5 बातें, तो आपका कमाया हुआ पैसा भी माना जाएगा काला धन

यह भी पढ़ें : सरकारी और निजी बैंकों से भी खरीद सकेंगे NSC, RD और MIP, सरकार ने दी दायरा बढ़ाने की अनुमति

Latest Business News