A
Hindi News पैसा फायदे की खबर घर बैठे सिर्फ कुछ मिनटों में पाएं अपना PAN, बेहद आसान इस सुविधा का उठाएं लाभ

घर बैठे सिर्फ कुछ मिनटों में पाएं अपना PAN, बेहद आसान इस सुविधा का उठाएं लाभ

आधार नंबर की मदद से घर बैठे पा सकते हैं e-PAN

<p>generate your e-PAN in simple steps</p>- India TV Paisa Image Source : PTI generate your e-PAN in simple steps

नई दिल्ली। पैन नंबर पाना अब पहले के मुकाबले बेहद आसान हो गया है। आयकर विभाग के मुताबिक अब घर बैठे सिर्फ कुछ मिनटों में ही आप अपना पैन नंबर पा सकते हैं। पैन नंबर अब भारतीयों के लिए काफी जरूरी हो गया है और एक सीमा से अधिक के लेन देन के लिए ये अनिवार्य भी है। ऐसे में अगर आपके पास अपना पैन नंबर नहीं है, तो घर में रहते हुए बेहद आसानी से इसे पा सकते हैं। जानिए क्या है ये प्रक्रिया

घर बैठे पैन नंबर पाने के लिए जरूरी है कि आपके पास अपना आधार नंबर हो।

पहला कदम- ई-फिलिंग होम पेज

पहले कदम में ई-फिलिंग होम पेज www.incometaxindiaefiling.gov.in पर लॉग इन करें

लॉग इन के बाद ‘Instant PAN through Aadhaar’ पर क्लिक करें

दूसरा कदम- PAN के लिए रिक्वेस्ट

‘आधार के जरिए पेन’ पर क्लिक के बाद दिए गए विकल्प में से नया PAN के लिए विकल्प चुने। डाउनलोड PAN का विकल्प PAN मिलने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है।

तीसरा कदम – आधार की जानकारी भरें

नया PAN का विकल्प चुनने पर आपसे आपके आधार नंबर की जानकारी मांगी जाएगी। जानकारी भरने के बाद आधार वन टाइम पासवर्ड (OTP) पर क्लिक करना होगा।

चौथा कदम- आधार OTP दें

OTP का विकल्प चुनने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दिए गए बॉक्स में भरें।

पांचवा कदम- ई केवाईसी भरें

OTP के वेरिफाई होने के बाद आपसे आपकी पूरी जानकारी जैसे पता, उम्र, फोन नंबर, ईमेल मांगी जाएगी, जिसे दिए गए बॉक्स में भरें।

जानकारी एक बाऱ फिर से चेक करें और उन्हें सबमिट कर दें।

छठा कदम – PAN स्टेटस देखें या डाउनलोड करें

जानकारियां सबमिट करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक नंबर दिखेगा, जो कि आपके मोबाइल नंबर पर SMS और ईमेल के जरिए भी आपके पास पहुंचेगा। इसके बाद अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस जानने या e-PAN डाउनलोड करने के लिए एक बार फिर आपको पहले और दूसरे कदम की प्रक्रिया को दोहराना है। वहीं डाउनलोड/स्टेटस पर क्लिक कर आप अपने आधार नंबर, OTP और Captcha की मदद से e-PAN डाउन लोड कर सकते हैं।   

Latest Business News