A
Hindi News पैसा फायदे की खबर सिर्फ 999 में इंडिगो का हवाई टिकट, ATR जहाज से उड़ान कोई भी टिकट 2000 से ऊपर नहीं

सिर्फ 999 में इंडिगो का हवाई टिकट, ATR जहाज से उड़ान कोई भी टिकट 2000 से ऊपर नहीं

इंडिगो की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आप राजामुंद्री से हैदराबाद के लिए 16 जनवरी 2018 का टिकट अभी टिकट बुक कराते हैं तो सिर्फ 999 रुपए देने होंगे

सिर्फ 999 में इंडिगो का हवाई टिकट, ATR जहाज से उड़ान कोई भी टिकट 2000 से ऊपर नहीं- India TV Paisa सिर्फ 999 में इंडिगो का हवाई टिकट, ATR जहाज से उड़ान कोई भी टिकट 2000 से ऊपर नहीं

नई दिल्ली। घरेलू स्तर पर हवाई सेवाएं देने वाली अग्रणी कंपनी इंडिगो ने क्षेत्रीय मार्केट पकड़ बनाने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने छोटे जहाज ATR टर्बो प्रॉप को अपनी सेवाओं के लिए किया है। इंडिगो इस जहाज से 21 दिसंबर से कई क्षेत्रीय रूट्स पर उड़ाने शुरू करने जा रही है। कुछएक रूट्स पर तो टिकट का खर्च 1000 रुपए से भी कम है। इंडिगो ने इस सेवा के तहत देशभर में अबतक कुल 24 उड़ानें शुरू कर दिए हैं।

इंडिगो की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आप राजामुंद्री से हैदराबाद के लिए 16 जनवरी 2018 का टिकट अभी टिकट बुक कराते हैं तो आपको सिर्फ 999 रुपए चुकाने पड़ेंगे। इस रूट पर दो उड़ाने हैं, पहली उड़ान दोपहर 12.50 बजे की है और दूसरी उड़ान शाम को 8.10 बजे की है।

We are getting ready to make India fly more. Are you ready? #IndiGoATR Book Now: https://t.co/N1pwX2Lst4 pic.twitter.com/OrZaQqpgYZ

— IndiGo (@IndiGo6E) November 3, 2017

इस सेवा के तहत अभी जिन रूट्स पर बुकिंग शुरू हुई है उनमें किसी भी रूट पर किराया 2000 रुपए से अधिक नहीं है, राजामुद्री से चेन्नई के लिए 16 जनवरी का टिकट 1499 रुपए में, तिरुपती से हैदराबाद और बैंग्लुरू के लिए 9 जनवरी का टिकट भी 1499 रुपए में, नागपुर से हैदराबाद के लिए 21 दिसंबर का टिकट 1999 रुपए में और 21 दिसंबर के लिए ही चेन्नई से मैंगलोर का टिकट 1499 रुपए में दिया जा रहा है। हालांकि इंडिगो का यह भी कहना है कि कम किराए वाले टिकट सिर्फ चुनिंदा सीटों के लिए ही हैं।

इंडिगो ने इस नई सेवा की शुरुआत ऐसे मौके पर की है जब दुनियाभर में नए शाल का जश्न होता है, ऐसे में इंडिगो की इस सेवा को नए साल के मौके पर आने-जाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Latest Business News