A
Hindi News पैसा फायदे की खबर गो एयर सिर्फ 999 रुपए में ऑफर कर रही है एयर टिकट, 31 दिसंबर तक होगी बुकिंग

गो एयर सिर्फ 999 रुपए में ऑफर कर रही है एयर टिकट, 31 दिसंबर तक होगी बुकिंग

विमानन कंपनी गो एयर ने सस्ते किराए की पेशकश की। कंपनी ने पूरे नेटवर्क के लिए सीमित अवधि के लिए शुरुआती 999 रुपए में टिकट की पेशकश की है।

Christmas Discount: गो एयर सिर्फ 999 रुपए में दे रही है एयर टिकट, 31 दिसंबर तक होगी बुकिंग- India TV Paisa Christmas Discount: गो एयर सिर्फ 999 रुपए में दे रही है एयर टिकट, 31 दिसंबर तक होगी बुकिंग

मुंबई। विमानन कंपनी गो एयर ने सस्ते किराए की पेशकश की। कंपनी ने पूरे नेटवर्क के लिए सीमित अवधि के लिए शुरुआती 999 रुपए में टिकट की पेशकश की है। ऑफर के तहत बुकिंग 31 दिसंबर तक की जा सकती है। इस दौरान बुक किए गए टिकट पर जनवरी से 15 अप्रैल 2017 तक यात्रा कर सकते हैं।

एयरलाइन ने कहा कि क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए इस ऑफर को पेश किया है। ऑफर के यात्री गो एयर द्वारा परिचालित सभी 23 क्षेत्रों में 999 रुपए से शुरू किराए में यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए यात्रा अवधि नौ जनवरी से 15 अप्रैल 2017 है। सीमित सीट के लिए यह पेशकश पहले-आओ-पहले-पाओ पर आधारित है।

तस्वीरों में देखिए ऑफर

Airlines Offers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • गो एयर ने अपने ग्राहकों के लिये न्यूनतम किराया पेशकश की है ताकि वे आने वाले साल में अपनी छुट्टी की योजना बना लें।
  • न्यूनतम 999 रुपए वाले टिकट की बुकिंग गो एयर वेबसाइट, गो एयर टिकट काउंटर, गोएयर कॉल सेंटर और ट्रैवल एजेंटों के जरिए की जा सकती है।

एयर एशिया की ‘ग्रैंड न्यू ईयर सेल’

  • एयर एशिया ग्रैंड न्यू ईयर सेल लेकर आई है। इसके तहत 917 रुपए (सभी कर सहित) में हवाई यात्रा कर सकते हैं।
  • टिकट बुक करने की अंतिम तारिख 25 दिसंबर है।
  • इस दौरान बुक किए गए टिकट पर 1 मार्च 2017 से 31 अक्टूबर 2017 तक की जा सकेगी।

स्पाइसजेट की फेस्टिव सीजम सेल

  • स्पाइसजेट का अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किराया 3,111 रुपए से शुरू होगा जिसमें सभी प्रकार के टैक्स और शुल्क शामिल है।
  • सोमवार से शुरू तीन दिन की ‘फेस्टिव सीजन सेल’ 31 दिसंबर की आधी रात को खत्म होगी।
  • इस योजना के तहत यात्रा अवधि 15 जनवरी 2017 से 28 अक्टूबर 2017 के बीच के लिए है।
  • एयरलाइन के अनुसार छूट भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ान और भारत के लिए होगी।

Latest Business News