A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Good News: अगर वेटिंग लिस्ट में है आपका नाम तो मिलेगी कन्फर्म सीट, शुरू हुई ये नई सुविधा

Good News: अगर वेटिंग लिस्ट में है आपका नाम तो मिलेगी कन्फर्म सीट, शुरू हुई ये नई सुविधा

चार्टिंग स्टेशन कोटे का बर्थ खाली रहता है तो वह ऑटोमेटिक अगले चार्टिंग स्टेशन को ट्रांसफर हो जाएगा। इससे अब वेटिंग लिस्ट यात्री की सीट कन्फर्म हो जाएगी।

Good News: अगर वेटिंग लिस्ट में है आपका नाम तो मिलेगी कन्फर्म सीट, शुरू हुई ये नई सुविधा- India TV Paisa Good News: अगर वेटिंग लिस्ट में है आपका नाम तो मिलेगी कन्फर्म सीट, शुरू हुई ये नई सुविधा

नई दिल्ली। अब चार्टिंग स्टेशन (जहां से आरक्षण चार्ट जारी होता है) के कोटे का बर्थ खाली रहता है तो वह ऑटोमेटिक अगले चार्टिंग स्टेशन को ट्रांसफर हो जाएगा। इसका सीधा फायदा वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को मिलेगा और उनकी बर्थ कन्फर्म हो जाएगी। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद शुक्रवार से यह व्यवस्था लागू हो रही है।

ये भी पढ़े: ट्रेन में कन्‍फर्म टिकट न मिलने से प्रतिदिन 10 लाख लोग नहीं कर पाते हैं यात्रा, अध्‍ययन में हुआ खुलासा

मोबाइल पर आएगा मैसेज

  • वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को कंफर्म बर्थ है या नहीं इसे लेकर असमंजस की स्थिति न रहे। इसलिए रेलवे ने एक व्यवस्था यह बनाई है कि उनके मोबाइल पर कंफर्म बर्थ का मैसेज आएगा।
  • इसमें कोच व बर्थ दोनों की जानकारी होगी।
  • इस मैसेज को वह टीटीई को दिखाकर यात्रा कर सकते हैं।
  • रेलवे की इस सुविधा का फायदा लेने के लिए यात्रियों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि वह आरक्षण चार्ट में वही मोबाइल नंबर दर्ज करे, जिसे लेकर वह यात्रा करेंगे।
  • यह भी बता दे कि टीटीई कोटे की बर्थ को यात्री बुक नहीं कर सकते हैं। लेकिन अगले कोटे तक जो सीट खाली रहेगी उसे जरूरतमंद यात्रियों को दे सकेंगे।
  • इसके अलावा ट्रेन में नहीं पहुंचने वाले यात्रियों की सीट की ही बुकिंग कर पाएंगे। इसका अनिवार्य रूप से पालन किया जाना है।

तस्‍वीरों में देखिए टैल्‍गो ट्रेन की खासियतें

Talgo high speed train

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये भी पढ़े: रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस, पिछले साल के मुकाबले मिलेंगे दोगुने पैसे

क्या है नई व्यवस्था

  • नई सुविधा के अनुसार पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) स्वत: दूसरा चार्ट तैयार होने के बाद आरंभिक स्टेशन पर उपलब्ध खाली
  • सीटों को बाद के स्टेशनों पर जहां वेटिंग लिस्‍ट के यात्री उपलब्ध होंगे उन्हें सीट आवंटित कर देगी
  • यात्री को उनके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आवंटित कोच और बर्थ संख्या के बारे में बताया जाएगा।
  • यह रोड साइड स्टेशनों से चढ़ने वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट पाने में मदद करेगा।
  • फिलहाल ऐसे यात्रियों को कन्फर्म सीट तभी मिलती है जब स्टेशन के लिए आवंटित पूल्ड कोटा (पीक्यू) की कन्फर्म सीटें रद्द होती हैं।
  • टीटीई अब खाली सीटों को ट्रेन खुलने के बाद सिर्फ अगले स्टेशन तक के लिए खाली सीट आवंटित कर सकेंगे, जहां ट्रेन के लिए कोटा उपलब्ध है।
  • अगर अगले स्टेशन पर कोई व्यक्ति नहीं चढ़ता है, तब टीटीई उसे अगले कोटा स्टेशन तक बढ़ा सकेगा।
  • आपको बात दें कि तीन लाख सीट प्रति वर्ष खाली रह जाती हैं जबकि बीच के स्टेशन पर उसकी मांग हो सकती है।
  • यह प्रणाली आरंभिक स्टेशन से ट्रेन के प्रस्थान के समय उपलब्ध सीटों के बेहतर उपयोग में मदद करेगी और सीट आवंटन में टीटीई को उपलब्ध विशेषाधिकार को खत्म करेगी।

दो चार्ट जारी होने से हो रहा है फायदा

  • पिछले दिनों ट्रेन आरक्षण चार्ट के नियमों में बदलाव किया गया।
  • इसके तहत प्रत्येक ट्रेनों का दो चार्ट जारी होता है।
  • पहला चार्ट ट्रेन छूटने के चार घंटे पहले और दूसरा चार्ट आधे घंटे पहले।
  • इस व्यवस्था से एक फायदा यह हुआ है कि किसी भी ट्रेनों का आधे घंटे पहले तक रिजर्वेशन हो रहा है।
  • इसका फायदा भी अचानक यात्रा करने वाले यात्रियोंको मिल रहा है।
  • ऐसे यात्री जिनका टिकट वेटिंग में हैं उन्हें अभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
  • वेटिंग टिकट लेकर जिस बर्थ पर जाते हैं, वहां कंफर्म बर्थ के यात्री आपत्ति करते हैं।

Latest Business News