A
Hindi News पैसा फायदे की खबर 5 नवंबर तक दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, त्योहारी सीजन के चलते उठाया कदम

5 नवंबर तक दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, त्योहारी सीजन के चलते उठाया कदम

भीड़ के चलते दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेचने का फैसला किया है।

Beware! 5 नवंबर तक दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, त्योहारी सीजन के चलते उठाया कदम- India TV Paisa Beware! 5 नवंबर तक दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, त्योहारी सीजन के चलते उठाया कदम

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन के चलते दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेचने का फैसला किया है। रेलवे का नियम दिल्ली के सभी स्टेशन नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, पुरानी दिल्ली, सराए रोहिल्ला, आंनद विहार पर लागू है। ऐसे अगर आप किसी साथी या रिश्तेदार को छोडने रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

रेलवे ने एहतियातन उठाया कदम

  • रेलवे ने ये कदम आने वाले दिनों में त्यौहार के चलते यात्रियों की संख्या में इजाफा के मद्देनजर ये कदम उठाया है।
  • इससे प्लेटफॉम्स पर ज्यादा भीड़ ज्यादा होने से रोका जा सकेगा।
  • दरअसल दिवाली और छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में दिल्ली से अपने घर जाते हैं।
  • ऐसे में उनकों स्टेशन पर छोड़ने वालों की संख्या भी बड़े पैमाने पर बढ़ जाती है।
  • इससे स्टेशनों पर भगदड़ मचने का खतरा रहता है।
  • हांलकि, गाजियाबाद के स्टेशन पर प्लेटफआर्म टिकट मिलेगा।

तस्वीरों में भारतीय शाही ट्रेन को

Maharajas' Express Train

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

सिर्फ इन शर्तों पर मिलेगा टिकट

  • रेलवे ने इन नियम में कुछ लोगों को छूट दी है।
  • अगर यात्रा करने वाले बुजुर्ग हों, अकेली महिला हो,
  • या फिर अनपढ़ तो उनको स्टोशन छोड़ने जाने वाले को प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा।
  • दिल्ली के पांचों रेलवे स्टेशन पर रोजाना तकरीबन आठ लाख लोग सफर करते है।
  • इसमें तकीबन 35 हजार लोग प्लेटफॉर्म टिकट खरीदते हैं।

Latest Business News