A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Jio Booster Packs: जियो की डेली लिमिट खत्‍म होने के बाद आप ऐसे पा सकते हैं अतिरिक्‍त 10 GB डाटा

Jio Booster Packs: जियो की डेली लिमिट खत्‍म होने के बाद आप ऐसे पा सकते हैं अतिरिक्‍त 10 GB डाटा

रिलायंस जियो ने स्‍पेशल रिचार्ज पैक पेश किए हैं, इन पैक की मदद से यूजर्स अपनी 4जी डाटा की डेली लिमिट खत्‍म होने के बाद अतिरिक्‍त डाटा हासिल कर सकते हैं।

Jio Booster Packs: जियो की डेली लिमिट खत्‍म होने के बाद आप ऐसे पा सकते हैं अतिरिक्‍त 10 GB डाटा- India TV Paisa Jio Booster Packs: जियो की डेली लिमिट खत्‍म होने के बाद आप ऐसे पा सकते हैं अतिरिक्‍त 10 GB डाटा

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो ने स्‍पेशल रिचार्ज पैक पेश किए हैं, जिन्‍हें बूस्‍टर पैक के नाम से जाना जाता है। इन पैक की मदद से यूजर्स अपनी 4जी डाटा की डेली लिमिट खत्‍म होने के बाद अतिरिक्‍त डाटा हासिल कर सकते हैं। जियो के कुछ रिचार्ज पैक डेली यूजेज लिमिट या एफयूपी लिमिट के साथ आते हैं।

जियो के सबसे लोकप्रिय रिचार्ज पैक हैं 309 रुपए और 399 रुपए। इसमें डेली यूजेज लिमिट 1जीबी है, जिसके बाद स्‍पीड घटकर 128केबीपीएस रह जाती है। जो लोग 4जी स्‍पीड में ही डेली यूजेज लिमिट के अतिरिक्‍त डाटा चाहते हैं वह बूस्‍टर पैक से रिचार्ज करवा सकते हैं। जियो के बूस्‍टर पैक एक स्‍पेशल रिचार्ज प्‍लान है, जिनकी कोई वैधता अवधि नहीं है। यह प्‍लान आपके मौजूदा प्‍लान के मुताबिक काम करते हैं। 11 रुपए से लेकर 301 रुपए तक आने वाले जियो के बूस्‍टर प्‍लान 10 जीबी तक अतिरिक्‍त डाटा प्रदान करते हैं, जिसका उपयोग आप अपनी वैधता अवधि के दौरान बिना डेली लिमिट के कर सकते हैं।

जियो के विभिन्‍न बूस्‍टर प्‍लान इस प्रकार हैं:

  • जियो बूस्‍टर पैक 11 रुपए – इसमें 100 एमबी डाटा 4जी स्‍पीड पर मिलता है और इसमें 35 मिनट की वॉइस कॉल भी मिलती है।
  • जियो बूस्‍टर पैक 51 रुपए – इसमें 1जीबी 4जी डाटा और 175 मिनट वॉइस कॉलिंग मिलती है।
  • जियो बूस्‍टर पैक 91 रुपए – इस बूस्‍टर पैक में 2जीबी 4जी डाटा और 325 मिनट वॉइस कॉलिंग है।
  • जियो बूस्‍टर पैक 201 रुपए – 5जीबी 4जी डाटा और 725 मिनट वॉइस कॉलिंग।
  • जियो बूस्‍टर पैक 301 रुपए –  अधिकतम 10 जीबी 4जी डाटा और 1000 मिनट वॉइस कॉलिंग।

ऊपर बताए गए सभी पैक को किसी भी समय एक्‍टीवेट किया जा सकता है।

जियो बूस्‍टर पैक को ऐसे करें एक्‍टीवेट

  • माय जियो एप खोलें। होम पेज पर माय रिचार्ज में जाकर डाटा बूस्‍टर ऑप्‍शन को चुनें।
  • यहां आप सभी उपलब्‍ध बूस्‍टर पैक को देख सकते हैं। अपने मनपसंद पैक को चुने और पेमेंट ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
  • आप अपने बैंक एकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या पेमेंट वॉलेट के जरिये भुगतान कर सकते हैं।
  • एक बार पेमेंट हो जाने पर आपका रिचार्ज हो जाएगा और बूस्‍टर पैक तुरंत एक्‍टीवेट हो जाता है।

Latest Business News