A
Hindi News पैसा फायदे की खबर 2018-19 के लिए EPF पर 8.65% ब्‍याज दर हुई अधिसूचित, 6 करोड़ अंशधारकों के खातों में जमा होगा 54,000 करोड़ रुपए

2018-19 के लिए EPF पर 8.65% ब्‍याज दर हुई अधिसूचित, 6 करोड़ अंशधारकों के खातों में जमा होगा 54,000 करोड़ रुपए

अभी तक ईपीएफओ 2017-18 के लिए मंजूर ब्याज दर 8.55 प्रतिशत के हिसाब से ईपीएफ निकासी दावों का निपटान कर रहा था।

Labour Min notifies 8.65% interest rate on EPF for 2018-19- India TV Paisa Image Source : LABOUR MIN NOTIFIES 8.65% Labour Min notifies 8.65% interest rate on EPF for 2018-19

नई दिल्‍ली। श्रम मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत की ब्याज दर को अधिसूचित कर दिया है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मंगलवार को कहा कि अब यह ब्याज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के छह करोड़ अंशधारकों के खातों में डाला जाएगा।

अभी तक ईपीएफओ 2017-18 के लिए मंजूर ब्याज दर 8.55 प्रतिशत के हिसाब से ईपीएफ निकासी दावों का निपटान कर रहा था। अब 2018-19 के लिए ईपीएफओ दावों का निपटान ऊंची 8.65 प्रतिशत की ब्याज दर पर कर सकेगा।

गंगवार ने बयान में कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि श्रम मंत्रालय ने वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए ईपीएफ पर 8.65 प्रतिशत की ब्याज दर को अधिसूचित कर दिया है। यह 2017-18 की तुलना में 0.10 प्रतिशत अधिक है।

मंत्री ने कहा कि इस फैसले के बाद छह करोड़ अंशधारकों के खातों में 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत की ब्याज दर के हिसाब से 54,000 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। इससे पहले 19 सितंबर को वित्‍त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ईपीएफ पर 8.65 प्रतिशत की ब्याज दर को मंजूरी दे दी थी।

Latest Business News