A
Hindi News पैसा फायदे की खबर ये है मोदी सरकार की प्रमुख सरकारी योजनाओं की पूरी लिस्ट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

ये है मोदी सरकार की प्रमुख सरकारी योजनाओं की पूरी लिस्ट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल से लेकर अब तक कई सरकारी योजनाओं के जरिए किसानों, महिलाओं और युवाओं को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है। आइए जानते हैं पीएम मोदी की सरकार द्वारा पेश की गई कुछ प्रमुख सरकारी योजनाओं के बारे में।

<p>PM Modi Schemes Full List</p>- India TV Paisa Image Source : FILE PM Modi Schemes Full List

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश में आम लोगों से जुड़े फैसले तेजी से लेने के लिए जानी जाती है। पिछले 6 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने आम लोगों के भले के लिए ढेरों योजनाएं शुरू की है। इन योजनाओं के साथ मोदी सरकार की कोशिश लोगों को आत्म निर्भर बनाना है। फिर चाहें वह स्किल इंडिया मिशन हो या स्टैंडअप इंडिया मिशन, सरकार की हमेशा से ही यही कोशिश रही है कि ​देश की विशाल युवा शक्ति को नए भारत के निर्माण में शामिल करना। सरकार ने महिलाओं के लिए भी कई योजनाएं शुरू की हैं। इसके ​अलावा सरकार ने छोटे कारोबारियों के लिए मुद्रा योजना शुरू की है, जिसमें उन्हें अपने कारोबार के लिए लोन मिलता है। इतना ही नहीं रेहड़ी पटरी वालों के लिए सरकार स्वनिधि योजना शुरू कर चुकी है। 

इसके अलावा सरकार ने लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए ढेरों स्कीम शुरू की हैं। इसमें  मकानों से जुड़ी प्रधानमंत्री आवास योजना, लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली आयुष्मान योजना, महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने वाली उज्जवला योजना, बुजुर्गों की पेंशन के लिए अटल पेंशन योजना, गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए मातृत्व योजना, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पीएम श्रम योगी मानधन योजना शामिल है। आइए जानते हैं पीएम मोदी की सरकार द्वारा पेश की गई कुछ प्रमुख सरकारी योजनाओं के बारे में। 

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में यह योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत सरकार ने 2022 तक सभी परिवारों के सिर पर पक्की छत मुहैया कराने का लक्ष्य तय किया है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के सभी निम्न वर्गों, पिछड़े वर्गों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा मध्यम वर्ग के लोगों को जिनके पास कच्चे मकान है या उनके पास स्वयं का मकान नहीं है उनको स्वयं का पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के नाम से जानी जाती है तथा शहरी क्षेत्रों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के नाम से जानी जाती है। इस योजना की पूरी जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। https://pmaymis.gov.in/

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के जरिये बनें मकान के मालिक, जानिए कैसे करें आवेदन?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY)

इस योजना में 3 कैटेगरी में 10 लाख तक का लोन मिलता है। यहाँ कैटेगरी कहने का मतलब है कि बिजनेस किस – किस तरह के कारोबार के लिए दिया जाता है। मुद्रा लोन की कैटेगरी निम्न हैं:

  • शिशु लोन योजना (Shishu Loan Yojana) – 50 हजार तक का लोन
  • किशोर लोन योजना (Kishor Loan Yojana) – 50 हजार से 5 लाख तक का लोन
  • तरुण लोन योजना (Tarun Loan Yojana) – 5 लाख से 10 लाख तक का लोन

पीएम श्रम योगी मानधन योजना

यह असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) में काम कर रहे लोगों के लिए पेंशन गारंटी योजना है। इस योजना के तहत 60 साल के बाद कामगारों को न्यूनतम 3 हजार रुपये बतौर पेंशन मिलती है। इस योजना से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://labour.gov.in/pmsym पर उपलब्ध है। 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

देश के युवाओं को हुनरमंद और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMMVY) चलाई जा रही है। युवाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग के जरिये रोजगार से जोड़ने का कार्य कौशल विकास केन्द्र के जरिये किया जा रहा है। इस योजना से जुड़ी जानकारी https://www.msde.gov.in/hi/schemes-initiatives/schemes-initiatives-throu... से प्राप्त कर सकते हैं। 

स्टैंड अप इंडिया योजना

स्टैंड अप इंडिया लोन योजना के तहत लाभार्थी श्रेणियों के कारोबारियों को एक नया कारोबार शुरु करने के लिए 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का बिजनेस लोन दिया जाता है।

समर्थ योजना

समर्थ योजना के तहत सभी इच्छुक लोगों को कपड़े सिलने सिलने का विभन्न प्रकार के गुण, समय प्रबंधन इत्यादि में दक्ष बनाया जाता है। परिधान, बुने हुए कपड़े, धातु हस्तकला, हथकरघा, हस्तकला और कालीन इत्यादि बनाने की ट्रेनिग दी जाती है। खास बात यह है कि यह पूरी ट्रेनिग नि:शुल्क होगी। इस योजना से एक तरफ जहां लोगों को विभन्न प्रकार के कपड़े सिलने की ट्रेनिंग मिलेगी वहीँ वैश्विक वस्त्र कारोबार में भारत की व्यावसायिक हिस्सेदारी भी बढ़ेगी और अपैरल इंडस्ट्री को भी ट्रेंड कारीगर प्राप्त होंगे।

आयुष्मान भारत योजना

देश की गरीब जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में ही आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई थी। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार प्रत्येक लाभार्थी परिवार को 500000 तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराती है। इसकी मदद से अस्पतालों में गंभीर बीमारियों का इलाज निशुल्क करा सकते हैं| इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी सरकारी अस्पतालों को शामिल किया गया है एवं 1350 सूचीबद्ध बीमारियों का इलाज सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट पर जा सकते हैं। https://pmjay.gov.in/

प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाएं उपलब्ध कराती है| योजना के अंतर्गत आवेदन कर कोई भी लाभार्थी अपना भविष्य सुरक्षित कर सकता है तथा 60 वर्ष की आयु के पश्चात मासिक तौर पर पेंशन प्राप्त कर सकता है| यह योजना लाभार्थियों को सशक्त, आत्मनिर्भर बनाती है एवं उनके भविष्य को सुरक्षित करती है यह एक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना है। अटल पेंशन योजना के बारे में अधिक जानकारी संबंधित वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। https://www.npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php

प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY):

काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा देने और उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करने के लिए यह योजना शुरू की गई है। इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नकदी प्रोत्साहन के माध्यम से अधीन-पोषण के प्रभाव को कम करना है। इस योजना से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान फायदा होता है। योजना की लाभ राशि DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेज दी जाती है। सरकार निम्नलिखित किश्तों में राशि का भुगतान करेती है, 
पहली किस्त: 1000 रुपए गर्भावस्था के पंजीकरण के समय
दूसरी किस्त: 2000 रुपए,यदि लाभार्थी छह महीने की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच कर लेते हैं ।
तीसरी किस्त: 2000 रुपए, जब बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाता है और बच्चे को BCG, OPV, DPT और हेपेटाइटिस-B सहित पहले टीके का चक्र शुरू होता है ।

रेहड़ी पटरी वालों के लिए स्वनिधि योजना

केंद्र सरकार द्वारा देश के रेहड़ी और पटरी वालों (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए इस योजना को आरम्भ किया गया है। इस स्वनिधि योजना के अंतर्गत देश के रेहड़ी और पटरी वालों (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का काम आरम्भ करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10000 रूपये तक का लोन उपलब्ध कराया जायेगा। सरकार द्वारा लिया गया यह ऋण रेहड़ी पटरी वाले एक साल के भीतर किस्त में लौटना होगा। स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में वेंडर, हॉकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ठेली फलवाले आदि सहित 50 लाख से अधिक लोगों को योजना से लाभ प्रदान किया जायेगा। योजना से जुड़ी जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर मिलेगी। https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/

सौभाग्य योजना SAUBHAGYA 

यह मुफ्त बिजली कनेक्शन देने से जुड़ी SAUBHAGYA योजना है। इस योजना के तहत बिजली का कनेक्शन मुफ्त में दिया जाता है। देश के जिन इलाके में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, वहां (SAUBHAGYA योजना के तहत सरकार हर घर को एक सोलर पैक देगी, जिसमें पांच एलईडी बल्ब और एक पंखा होगा। योजना के तहत सरकार मिट्टी के तेल का विकल्प बिजली को बनाएगी।

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत देश के गरीब परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए की गयी है। इस योजना के अंतर्गत  अंत्योदय राशन कार्ड धारको को सरकार द्वारा प्रतिमाह 35 किलो राशन प्रदान किया जायेगा। केंद्र सरकार ने इस योजना के अंतर्गत एक और फैसला लिया है कि देश के गरीब परिवारों के साथ साथ दिव्यांगों को भी इस योजना के अंतर्गत हर महीने 35 किलो अनाज गेहूं 2 रुपये प्रति किलोग्राम और धान 3 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाबप्रति परिवार को दिया जायेगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कुछ अन्य सरकारी योजनाओं की सूची 

  • स्वनिधि योजना
  • अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना
  • नेशनल एजुकेशन पालिसी योजना
  • प्रधानमंत्री रोजगार योजना
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • रोजगार प्रोत्साहन योजना
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  • किसान सम्मान निधि योजना
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 
  • प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना
  • आवास योजना लिस्ट 
  • श्यामा प्रसाद मुखेर्जी रुर्बन मिशन
  • ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर स्कीम
  • राइज स्कीम
  • सागरमाला प्रोजेक्ट
  • ‘प्रकाश पथ’ – ‘वे टू लाइट’
  • उज्वल डिस्कॉम एश्‍योरेंस योजना
  • विकल्प स्कीम
  • नेशनल स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च स्कीम
  • राष्ट्रीय गोकुल मिशन
  • सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  • प्रधानमंत्री रोज़गार योजना 
  • उज्ज्वला योजना
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 
  • जीवन ज्योति बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
  • प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
  • गर्भावस्था सहायता योजना
  • पीएम कृषि सिंचाई योजना
  • प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना
  •  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  • अटल पेंशन योजना 
  • प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना
  • प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
  • नेशनल बायोफ्यूल पॉलिसी 2018
  • दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
  • दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना
  • अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत योजना)
  • स्वदेश दर्शन योजना
  • प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना

देश के युवाओ के लिए शुरू की गयी योजनाए

  • प्रधानमंत्री रोजगार योजना
  • पीएम  मुद्रा लोन योजना
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

किसानो के लिए शुरू की गयी योजनाए

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • पीएम किसान मानधन योजना
  • किसान सम्मान निधि योजना
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर 
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सुधार
  • फ्री सोलर पैनल योजना

महिलाओ के लिए शुरू की गयी योजनाए

  • फ्री सिलाई मशीन योजना
  • प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना
  • बालिका अनुदान योजना  
  • सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना
  • उज्ज्वला योजना 

Latest Business News