A
Hindi News पैसा फायदे की खबर कच्ची कॉलोनी के मकानों में सीलिंग को लेकर बड़ी खबर, मंत्री ने खुद दी जानकारी

कच्ची कॉलोनी के मकानों में सीलिंग को लेकर बड़ी खबर, मंत्री ने खुद दी जानकारी

अगर आपका मकान भी कच्ची कॉलोनी में आता है तो यह खबर आपके लिए ही है। कच्ची कॉलोनी में सीलिंग और बुल्डोज़र के संबंध में बड़ी खबर आई है। कच्ची कॉलोनी में रहने वाले लोगों पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है।

कच्ची कॉलोनी के मकानों में सीलिंग को लेकर बड़ी खबर, मंत्री ने खुद दी जानकारी- India TV Paisa Image Source : PTI कच्ची कॉलोनी के मकानों में सीलिंग को लेकर बड़ी खबर, मंत्री ने खुद दी जानकारी

नई दिल्ली: अगर आपका मकान भी कच्ची कॉलोनी में आता है तो यह खबर आपके लिए ही है। कच्ची कॉलोनी में सीलिंग और बुल्डोज़र के संबंध में बड़ी खबर आई है। कच्ची कॉलोनी में रहने वाले लोगों पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है। दरअसल केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बड़ी जानकारी साझा की है। हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ''दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहनेवाले बहन भाइयों के जीवन में आई नई उदय। PM-UDAY योजना के अंतर्गत अब तक हुआ 4,10,543 लोगों का रजिस्ट्रेशन। 5,977 लोगों को मिला अपने घर का मालिकाना हक। मतलब अब न सीलिंग का खतरा और न बुल्डोज़र का डर।'' आपको बता दें कि दिल्ली की कच्ची कॉलोनी में PM-UDAY योजना के अंतर्गत घरों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। आप भी इस मौके फायदा उठाकर लाभ उठा सकते है। 

Image Source : @HardeepSPuriकच्ची कॉलोनी के मकानों में सीलिंग को लेकर बड़ी खबर, मंत्री ने खुद दी जानकारी

क्या है प्रधानमंत्री उदय योजना?

सरकार कॉलोनियों के लोगों को प्रधानमंत्री उदय योजना के तहत मालिकाना हक देने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रही है। यह सरकारी योजना उन लोगों के लिए है जो राजधानी दिल्ली में अवैध कॉलोनियों में रहते हैं।परन्तु अब अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगो को घबराने की जरूरत नहीं है। आपके लिए PM UDAY Yojana Registration सरकार द्वारा बनाई गयी है। जिससे की आप अपनी जमीन पर अपना मालिकाना हक हासिल कर पाएंगे। और आप अपने घर का सपना पूरा कर पाएंगे जिससे की आपको भविष्य में आपके घर से कोई दूर नहीं सकेगा ये डर आपके मन से चला जायेगा।PM UDAY Yojana Registration के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके वे अपने घरों के लिए मालिकाना हक ले सकते हैं मकान की रजिस्ट्री के लिए पीएम उदय योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Image Source : delhi.ncog.gov.inकच्ची कॉलोनी के मकानों में सीलिंग को लेकर बड़ी खबर, मंत्री ने खुद दी जानकारी

पीएम उदय योजना के लाभ

  • इस योजना से दिल्ली के लोगो को बड़ी रहत मिली है।
  • उनकी जमीन उनका घर अब उनके पास पुरे सरकारी कागजाद के साथ होगी।
  • किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बेघर नई होना पड़ेगा।
  • सरकारी भवन के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • इस योजना से सर्कार का काम निष्पक्ष होगा।

पीएम उदय योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन का तरीका

  • अगर आप पीएम उदय योजना के लिए अपना आवेदन करना चाहते है तो दी गयी प्रक्रिया का पालन करें और अपने घर को पुरे हक़ से अपना बना ले:-
  • सबसे पहले आपको Delhi Development Authority की आधारिक वेबसाइट https://delhi.ncog.gov.in/. पर जाना होगा।
  • आधारिक वेबसाइट के मुख्य पेज पर ही निचे की तरफ आपको “रजिस्ट्रेशन/ Registration” का विकल्प दिखाई देगा।  उस पर क्लिक कीजिये।
  • आपके सामने एक नया पृष्ट खुल कर आएगा। वही आपका आवेदन पत्र है।
  • आवेदन पत्र में पूछी गयी जानकारी सही सही भरें, उसमे आवेदनकर्ता की जानकारी जैसी नाम, लिंग, माता का नाम, कॉलोनी, ईमेल भरें साथ ही साथ प्रॉपर्टी की सारी जानकारी भी डाले।
  • नीचे दिये गए “Submit” के बटन पर क्लिक करके अपना पंजीकरण पूरा कर ले।
  • अब आपको  मुख्य पेज फिर से जाना होगा निचे की तरफ आपको “रजिस्ट्रेशन/ Registration”  के पास ही  ‘”फाइल एप्लीकेशन/File Application” का विकल्प दिखाई देगा।  उस पर क्लिक कीजिये।
  • आपने जो मोबाइल नंबर रजिस्टर किया है फार्म में उसे भरें ताकि उस पर आपको ओटीपी दर्ज करना होगा।
  • जैसे ही आप पासवर्ड दाल कर लॉगिन पर क्लिक करेंगे आपको आपका आप्लिकेशन फार्म दिखाई देगा आप एक बार फिर से अपने आवेदन पत्र को एक बार फिर से जांच ले।

Latest Business News