A
Hindi News पैसा फायदे की खबर मोबाइल वॉलेट की मौजूदा बैलेंस लिमिट की गई दोगुनी, बिना KYC इसमें रख सकते हैं अब 20000 रुपए

मोबाइल वॉलेट की मौजूदा बैलेंस लिमिट की गई दोगुनी, बिना KYC इसमें रख सकते हैं अब 20000 रुपए

500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने के बाद लोगों की नकदी समस्‍या को देखते हुए RBI ने मोबाइल वॉलेट की लिमिट 10,000 से बढ़ाकी 20,000 रुपए कर दी है।

मोबाइल वॉलेट की मौजूदा बैलेंस लिमिट की गई दोगुनी, बिना KYC इसमें रख सकते हैं अब 20000 रुपए- India TV Paisa मोबाइल वॉलेट की मौजूदा बैलेंस लिमिट की गई दोगुनी, बिना KYC इसमें रख सकते हैं अब 20000 रुपए

नई दिल्‍ली। 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने के बाद लोगों को कैश की परेशानी हो रही है। ऐसी परिस्थितियों के बीच अचानक ही Paytm, Freecharge, Mobikwik, Chillr, Axis Pay, Pockets, M-Pesa जैसे मोबाइल या डिजिटल वॉलेट के इस्‍तेमाल में खासी बढ़ोतरी देखी गई है। अब RBI ने इन वॉलेट के मौजूदा बैलेंस लिमिट को बढ़ा कर दोगुना कर दिया है।

यह भी पढ़ें : Step By Step Guide : नोटबंदी के दौर में लोकप्रिय हो रहे हैं मोबाइल वॉलेट, जानिए कैसे करते हैं इनका इस्‍तेमाल

इतनी बढ़ी मोबाइल वॉलेट की लिमिट

  • मोबाइल वॉलेट के लिए बिना KYC पहले 10,000 रुपए की लिमिट थी।
  • आमतौर पर लोग बिना KYC के अपने डिजिटल वॉलेट में 10,000 से ज्यादा रुपए नहीं रखते थे।
  • अब RBI ने इस लिमिट को 10,000 रुपए से बढ़ा कर 20,000 रुपए कर दिया है।
  • KYC वाले खाते की अधिकतम लिमिट पहले की तरह ही एक लाख रुपए रहेगी।
  • जो लोग मोबाइल वॉलेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं वे E-KYC करवाने के बाद इस लिमिट को एक लाख तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के चलते Paytm की हुई चांदी, 4 महीने पहले ही पूरा किया साल का टार्गेट

दैनिक इस्‍तेमाल की जरूरतों के लिए खूब हो रहा है डिजिटल वॉलेट का इस्‍तेमाल

  • दैनिक इस्‍तेमाल की जरूरतों पूरी करने के लिए अब ज्‍यादातर लोग मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • इसलिए RBI ने लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसकी लिमिट दोगुनी कर दी है।
  • दुकानदारों को इसका अतिरिक्त फायदा मिला है जिससे वे हर महीने बैंक अकाउंट में 50,000 रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • इसके लिए प्रति ट्रांजेक्शन कोई लिमिट भी नहीं है।
  • हालांकि, अभी यह सभी घोषणाएं साल के आखिर तक के लिए ही लागू की गई हैं।
  • इस फैसले से उन छोटे दुकानदारों को बड़ा फायदा होगा जिन्होंने अभी तक E-KYC के लिए दस्तावेज जमा नहीं किए हैं।

Latest Business News