A
Hindi News पैसा फायदे की खबर फायदे की खबर: जानिए जियो से कितना बेहतर है वोडाफोन का 5 जीबी डेटा वाला पैक

फायदे की खबर: जानिए जियो से कितना बेहतर है वोडाफोन का 5 जीबी डेटा वाला पैक

वोडाफोन एक खास प्‍लान लेकर आई है। जिसमें कंपनी आपको 5 जीबी डेटा प्रदान कर रही है।

<p>Vodafone</p>- India TV Paisa Vodafone

नई दिल्‍ली। भारतीय मोबाइल फोन ग्राहकों के बीच इंटरनेट का प्रयोग तेजी से बढ़ता जा रहा है। पहले जहां लोग मोबाइल पर ईमेल, व्‍हाट्सएप या फेसबुक ही देखा करते थे। वहीं अब पूरी फिल्‍म डाउनलोड कर देखने का प्रचलन बढ़ रहा है। लोगों के इन्‍हीं शौक को देखते हुए नेटफ्लिक्‍स, अमेजन प्राइम, जी5 जैसी कई एप आ गई हैं जिन पर आप लेटेस्‍ट हॉलिवुड बॉलिवुड फिल्‍मों का मजा ले सकते हैं। लेकिन इन एप का मजा लेने के लिए आपके पास अच्‍छी खासी मात्रा में डेटा की भी जरूरत होती है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए कंपनियां भी ज्‍यादा डेटा मुहैया करवा रही हैं।

इसी बीच देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन एक खास प्‍लान लेकर आई है। जिसमें कंपनी आपको 5 जीबी डेटा प्रदान कर रही है। आइए जानते हैं वोडाफोन के इस प्‍लान के बारे में। वोडाफोन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस प्‍लान की जानकारी प्रदान की है। यह खासतौर पर इंटरनेट प्‍लान के रूप में पेश किया गया है। इसके लिए आपको 365 रुपए से रिचार्ज करवाना होगा। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके तहत आपको 5 जीबी डेटा प्रदान किया जाएगा। यह प्‍लान आपको 4जी, 3जी,2जी स्‍पीड लिमिट के साथ मिलेगा। लेकिन इस प्‍लान के साथ आपको टॉकटाइम नहीं मिलेगा। आपको इसके लिए अगल से रिचार्ज करवाना होगा।

इस प्‍लान की तुलना रिलायंस जियो से करें तो आपको जियो का 299 रुपए का प्‍लान मिलेगा। इस प्‍लान में आपको 3 जीबी डेटा प्रति दिन प्रदान किया जा रहा है। इस प्‍लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। ऐसे में यहां पर आपको पूरे महीने में 84 जीबी डेटा मिलेगा। वोडाफोन से तुलना की जाए तो यह प्‍लान बेहतर नज़र आ रहा है। जिसमें आपको ज्‍यादा डेटा के साथ ही फ्री कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है। साथ ही आप यहां पर जियो की मनोरंजक एप जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो म्‍यूजिक आदि का भी लाभ उठा सकते हैं।

Latest Business News