A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Aadhar Card Tips: घर बैठे आधार कार्ड से जोड़े अपना Mobile Number, नहीं तो अधूरे रह जाएँगे ज़रूरी काम

Aadhar Card Tips: घर बैठे आधार कार्ड से जोड़े अपना Mobile Number, नहीं तो अधूरे रह जाएँगे ज़रूरी काम

Aadhar Card Tips:सरकार के निर्देशानुसार आधार से मोबाइल नंबर (Mobile Number) को जोड़ना अनिवार्य हो गया है। अगर आपके मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक (Adhar Card Link) नहीं है तो कई जरूरी काम अधूरे रह जाएंगे।

घर बैठे आधार कार्ड से...- India TV Paisa Image Source : INDIA TV घर बैठे आधार कार्ड से जोड़े अपना Mobile Number

Highlights

  • IVR प्रोसेस से करे लिंक
  • सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से 14546 पर कॉल करें।
  • आपकी कन्फर्मेशन मिलने के बाद आप SMS के जरिए आए हुए OTP को एंटर करेंगे।

Aadhar Card Tips: सरकार के निर्देशानुसार आधार से मोबाइल नंबर (Mobile Number) को जोड़ना अनिवार्य हो गया है। अगर आपके मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक (Adhar Card Link) नहीं है तो कई जरूरी काम अधूरे रह जाएंगे। अपना मोबाइल नंबर आधार से घर बैठे बड़ी आसानी लिंक कर सकते हैं। इसके लिए किस प्रक्रिया को फॉलो करना होता है। आज आगे हम आपको बताने जा रहे हैं।

IVR प्रोसेस से करे लिंक

IVR प्रोसेस के आने के बाद यह प्रक्रिया अब बेहद आसान हो गई है। आपको बस किसी भी मोबाइल फोन से 14546 पर कॉल करना होगा और कुछ स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपके मोबाइल से आधार नंबर लिंक हो जाएगा। डिजिटल इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी है। ये प्रकिया कैसे काम करता है। अब ये जान लेते हैं।

14546 पर कॉल करने से पहले यह सुनिश्चित कर लीजिए कि आपके पास अपना आधार कार्ड और OTP जेनरेट करने के लिए मोबाइल नंबर हो। IVR सर्विस को Airtel, Idea और Vodafone जहां पहले ही ऐक्टिवेट कर चुके हैं, वहीं Jio और BSNL भी इस सर्विस को जल्द ही ऐक्टिवेट कर देंगे। आइए, आपको बताते हैं IVR प्रोसेस के तहत आधार री-वेरिफिकेाशन के लिए आपको क्या करना होगा।

इन आसान स्टेप्स में मोबाइल नंबर को आधार से करें लिंक:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से 14546 पर कॉल करें।
  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप भारतीय नागरिक हैं या NRI हैं। अपना ऑप्शन चुन लें। उसके बाद आधार कार्ड को आपसे मोबाइल नंबर को लिंक करने की सहमति के बारे में पूछा जाएगा। 1 को प्रेस करने के बाद आपकी सहमति मान ली जाएगी।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको 12 अंकों वाला आधार नंबर देना होगा और फिर से 1 दबाना होगा। अगर आपने गलत आधार नंबर डाल दिया है तो आपको दूसरा विकल्प भी मिलेगा। इसके बाद एक OTP यानी वन टाइम पासवर्ड जेनरेट होगा जो कि आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
  • इसके बाद IVR प्रोसेस के तहत आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। इसके बाद आपको अपने मोबाइल ऑपरेटर को नाम, फोटो, जन्म तिथि आदि जानकारियां देनी होंगी।
  • इसके बाद IVR आपके मोबाइल नंबर के आखिरी चार अंकों को पढ़ेगा और आपसे ये नंबर दोबारा कन्फर्म करने को कहेगा।
  • आपकी कन्फर्मेशन मिलने के बाद आप SMS के जरिए आए हुए OTP के एंटर करेंगे।

OTP डालने के बाद आपको 1 दबाना होगा। इसके बाद यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा। IVR आपको जानकारी देगा कि आधार बेस्ड मोबाइल नंबर का री—वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपके पास मेसेज आ जाएगा।

Latest Business News