A
Hindi News पैसा फायदे की खबर मई में औसतन हर तीसरे दिन हैं बैंकों की छुट्टियां, रुपये पैसों से जुड़े काम के लिए तुरंत चेक करें हॉलिडे लिस्ट

मई में औसतन हर तीसरे दिन हैं बैंकों की छुट्टियां, रुपये पैसों से जुड़े काम के लिए तुरंत चेक करें हॉलिडे लिस्ट

बैंकों में यह छुट्टियां अलग अलग राज्यों में अलग दिनों में हैं। वहीं रविवार और शनिवार की छुट्टियों की बात करें तो इस महीने 4 रविवार और दूसरा एवं चौथा शनिवार जोड़ कर 2 वीकेंड के हॉलिडे हैं

bank holiday 2023- India TV Paisa Image Source : FILE bank holiday

भारत में बैंक तेजी से डिजिटलाइज हुए हैं। आज बैंकों से जुड़े अधिकतर काम मोबाइल फोन पर उपलब्ध हैं। लेकिन अभी भी कई फिजिकल या लोन संबंधी कामों के लिए आपको बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। आज से मई का महीना शुरू हो चुका है। यह महीना छुट्टियों के हिसाब से बेहद व्यस्त रहने वाला है। मई महीने में देश भर में बैंक करीब 12 दिन बंद रहेंगे। औसत के हिसाब से देखा जाए तो मई महीने में हर तीसरे दिन बैंकों की बंदी का सामना रकरना पड़ सकता है। 

बैंकों में यह छुट्टियां अलग अलग राज्यों में अलग दिनों में हैं। वहीं रविवार और शनिवार की छुट्टियों की बात करें तो इस महीने 4 रविवार और दूसरा एवं चौथा शनिवार जोड़ कर 2 वीकेंड के हॉलिडे हैं, जिन पर बैंक बंद रहेंगे। वहीं इस महीने की शुरूआत ही छुट्टी के साथ हो रही है। 1 मई को महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे।

आइए जानते हैं इस महीने की पूरी हॉलिडे लिस्ट, पता करते हैं कि किस राज्य में किस दिन बैंक रहेंगे बंद 

  • 1 मई को इस दिन महाराष्ट्र दिवस, मई दिवस, गुजरात दिवस की छुट्टी है। इस दिन बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद होंगे। 
  • 2 मई 2023 को इस दिन सिर्फ शिमला में बैंक बंद हों। 2 मई को शिमला में नगर निगम चुनाव हैं। 
  • 5 मई 2023 को बुद्ध पूर्णिमा है। अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला ,श्रीनगर में छुट्टियां हैं। 
  • 7 मई 2023 को रविवार है, इसकी छुट्टी देा भर में होगी। 
  • 9 मई 2023 को रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती है, इस मौके पर पश्चिम बंगाल में बैंकों की छुट्टी होगी। 
  • 13 मई 2023 को दूसरा शनिवार है, जिसके चलते बैंकों का अवकाश रहेगा। 
  • 14 मई 2023 को रविवार है, इसकी छुट्टी दो भर में होगी। 
  • 16 मई 2023 गंगटोक में स्टेड डे की छुट्टी है। 
  • 21 मई 2023 को रविवार है, इसकी छुट्टी दो भर में होगी। 
  • 22 मई 2023 को शिमला में महाराणा प्रताप जयंती का अवकाश है
  • 27 मई 2023 को चौथा शनिवार है, जिसके चलते बैंकों का अवकाश रहेगा। 
  • 28 मई 2023 को रविवार है, इसकी छुट्टी दो भर में होगी। 

Latest Business News