A
Hindi News पैसा फायदे की खबर FD कराने पर 9.5% ब्याज दे रहा है ये बैंक, इतने दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा ये खास ऑफर

FD कराने पर 9.5% ब्याज दे रहा है ये बैंक, इतने दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा ये खास ऑफर

FD Interest Rate : पिछले कुछ समय से बैंक अपने FD इंस्ट्रेस्ट रेट बढ़ा रही है। हाल ही में यूनिटी बैंक एक खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें वह अपने ग्राहकों को FD कराने पर 9.5 प्रतिशत ब्याज दे रही है। आइए जानते हैं इस FD के बारे में विस्तार से-

This bank Offer 9.5 interest on FD - India TV Paisa Image Source : CANVA FD कराने पर मिलेगा 9.5 प्रतिशत ब्याज, जानिए किन लोगों के लिए है ये खास ऑफर

FD Interest Rate: आज के समय में कई बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट को लेकर कई तरह की स्कीमें ला रहा है, ताकि ग्राहकों को आकर्षित कर सके। खासतौर पर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों को पिछले कुछ दिनों से बढ़ा रहा है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से RBI की ओर से रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी की वजह से कई बैंक भी टर्म डिपॉजिट्स पर इंट्रेस्ट रेट्स बढा़ रहे हैं। हाल ही में यूनिटी बैंक अपने ग्राहको के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है, जिसमें फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर ग्राहकों को 9.5 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि यह ऑफर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को कुछ चुनिंदा अवधि वाले FD पर ही मिलेगा। आइए विस्तार से जानते हैं क्या है इसमें-

सीनियर सिटीजन के लिए है ये खास ऑफर

बता दें कि यूनिटी बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर 4.5 से लेकर 9 प्रतिशत तक ब्याज दरें दे रहा है, जिसके अलग-अलग अवधि और टर्म्स हैं। वहीं, बैंक अपने वरिष्ट ग्राहकों 9.5 प्रतिशत प्याज दे रहा है। लेकिन ध्यान रखें कि इसके लिए सीनियर सिटीजन को क 1001 दिन वाले FD को चुनना होगा। 

9.25 प्रतिशत भी दे रहा है ब्याज

बता दें कि यूनिटी बैंक द्वारा सीनियर सिटीजन को एक और ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें अगर वे 181 दिन से लेकर 201 दिन और 501 दिन वाले FD कराते हैं, तो उन्हें FD पर 9.25 ब्याज मिलेगा। ध्यान रखें कि इसमें सामान्य ग्राहकों को यूनिटी बैंक 8.75 प्रतिशत इंट्रेस्ट दे रहा है। वहीं, अगर कोई कस्टमर अवधि पूरा होने से पहले FD को विड्रॉ कर लेती है, तो उस व्यक्ति को मिलने वाले ब्याज से 1 प्रतिशत की कटौती कर लेगी। ऐसे में ग्राहकों को पूरी अवधि तक FD रखने में अधिक फायदा होगा। 

कुछ जरूरी बातें

ध्यान रखें कि हर बैंक FD कराने पर अलग-अलग इंट्रेस्ट रेट देती है। वहीं, उनके कई ऐसे टर्म होते हैं, जिसपर आप ध्यान देकर अधिक मुनाफा कमा सकते है। सीधेतौर पर बोला जाए, तो कुछ बैंक कुछ निश्चित अवधि में अधिक इंस्ट्रेस्ट रेट देती है, यह अवधि कम या फिर ज्यादा हो सकती है। ऐसे में आपको इन अवधि पर एक बार गौर करने की जरूरत होती है। अगर आप इन अवधि को मद्देनजर रखते हुए FD कराते हैं, तो आपको अधिक इंट्रेस्ट मिल सकता है। 

Latest Business News