A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Credit Score: अधिक सिबिल स्कोर वालों को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें डिटेल

Credit Score: अधिक सिबिल स्कोर वालों को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें डिटेल

Credit Score: सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होने के कई फायदे हैं। इससे आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाता है। साथ ही बैंक द्वारा कई स्पेशल ऑफर भी दिए जाते हैं।

CIBIL Score- India TV Paisa Image Source : CANVA CIBIL Score

Credit Score: एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। आमतौर पर 750 से ज्यादा का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है। अधिक सिबिल स्कोर होने से आपका लोन जल्दी अप्रूव हो जाता है। इसके साथ ही बैंक की नजर में आपकी साख भी अच्छी रहती है। 

अधिक क्रेडिट स्कोर होने के फायदे 

लोन अप्रूवल: अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है इसका फायदा यह होता है कि आपका लोन जल्दी अप्रूव हो जाता है। इसके अलावा अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाता है। 

कम ब्याज: अच्छे सिबिल स्कोर होने का फायदा यह भी है आप बैंक से आप कम से कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं। इसके साथ ही आप ब्याज दरें कम करने के लिए भी कह सकते हैं। 

अधिक क्रेडिट लिमिट:अगर आपका क्रेडिट स्कोर लंबे समय तक अच्छा रहता है। इसका सीधा फायदा आपको क्रेडिट कार्ड में मिलता है। कई बार बैंक अच्छा क्रेडिट स्कोर रखने वाले लोगों को सामान्य से अधिक क्रेडिट लिमिट ऑफर करते हैं। 

ऑफर्स: अच्छा सिबिल स्कोर वाले लोगों को बैंकों की ओर से खास ऑफर्स दिए जाते हैं, जो कि कम क्रेडिट स्कोर वाले के लिए नहीं होते हैं। कई बार बैंकों द्वारा अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को प्रीमियम कार्ड्स ऑफर किए जाते हैं। इसमें उन्हें कई एक्सक्यूसिव रिवार्ड प्वाइंट्स और बेनिफिट्स मिलते हैं। 

इंश्योरेंस प्रीमियम: आज के समय में क्रेडिट स्कोर इंश्योरेंस प्रीमियम निर्धारित करने में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अधिक क्रेडिट स्कोर होने से आपको कंपनियां कम प्रीमियम ऑफर कर सकती है। इससे आपके पैसों की काफी बचत होती है। 

Latest Business News