A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Gold Rate: सोना हुआ सस्ता चांदी की कीमत में भी बड़ी उठापटक, ज्वैलरी बनवाने से पहले चेक कर लें आज के रेट

Gold Rate: सोना हुआ सस्ता चांदी की कीमत में भी बड़ी उठापटक, ज्वैलरी बनवाने से पहले चेक कर लें आज के रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,966 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी गिरावट के साथ 24.80 डॉलर पर रही।

सोना आज सस्ता हो गया- India TV Paisa Image Source : FILE सोना आज सस्ता हो गया

शेयर बाजार में आज आई बड़ी गिरावट के बीच सराफा बाजार में भी आज बड़ी उठापटक देखने को मिली है। चांदी की कीमत में आज 750 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। दूसरी ओर सोना भी आज सस्ता हो गया है। सराफा बाजार से मिली जानकारी के अनुसार सोने के भाव में आज 350 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि आज शेयर बाजार की गिरावट के बीच सेंसेक्स करीब 900 अंक टूट गया वहीं निफ्टी में भी 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

ये हैं आज के सोने चांदी के भाव 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा उपलब्ध की गई जानकारी के अनुसार दुनिया भर के बाजारों में आज सोने और चांदी की कीमतों में कमजोरी दिखाई। इसके साथ ही कारोबार आज मुनाफावसूली करते दिखे, जिसके चलते आज शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपये की गिरावट के साथ 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 750 रुपये की गिरावट के साथ 77,200 रुपये प्रति किलोग्राम रही। 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी गिरावट 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,966 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी गिरावट के साथ 24.80 डॉलर पर रही। अमेरिकी डॉलर में मजबूती आने तथा अमेरिकी सरकारी बांड के प्रतिफल में सुधार के कारण सोना अपने हाल के उच्च स्तर से नीचे आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि उम्मीद से अधिक मजबूत अमेरिकी बेरोजगारी दावों के आंकड़ों के बाद बृहस्पतिवार को डॉलर सूचकांक 100 अंक पर पहुंच गया और अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले लगभग 0.60 प्रतिशत बढ़ गया। 

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 195 रुपये की गिरावट के साथ 59,357 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 195 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,357 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 7,236 लॉट का कारोबार हुआ। 

वायदा में चांदी भी टूटी 

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 369 रुपये की गिरावट के साथ 75,080 रुपये प्रति किग्रा रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 369 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,080 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 18,692 लॉट का कारोबार हुआ।

Latest Business News