A
Hindi News पैसा फायदे की खबर सोना हुआ महंगा लेकिन चांदी में आई गिरावट, जानिए क्या है 24 जनवरी को गोल्ड सिल्वर के भाव

सोना हुआ महंगा लेकिन चांदी में आई गिरावट, जानिए क्या है 24 जनवरी को गोल्ड सिल्वर के भाव

दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 295 रुपये की तेजी के साथ 57,217 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

Gold Silver Price- India TV Paisa Image Source : PTI Gold Silver Price

विदेशी बाजारों में मांग बढ़ने के चलते भारत में भी सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गय है। आज जहां सोना महंगा हुआ है, वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 295 रुपये की तेजी के साथ 57,217 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।  

सोने में तेजी का कारण वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आना था। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,922 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 63 रुपये की गिरावट के साथ 68,779 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 295 रुपये की तेजी के साथ 57,217 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।’’ विदेशी बाजारों में सोना लाभ के साथ 1,938 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी गिरावट के साथ 23.64 डॉलर प्रति औंस पर थी। विश्लेषकों ने कहा कि कॉमेक्स में सोना अपने पिछले भाव के मुकाबले 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,938 डॉलर प्रति औंस हो गया। 

Latest Business News