A
Hindi News पैसा फायदे की खबर SBI में है खाता तो डेबिट कार्ड ब्लॉक करने का ये 5 ट्रिक जान लें, फर्जीवाड़े से बचे रहेंगे

SBI में है खाता तो डेबिट कार्ड ब्लॉक करने का ये 5 ट्रिक जान लें, फर्जीवाड़े से बचे रहेंगे

अगर आप भी SBI के डेबिट कार्ड होल्डर हैं तो फर्जीवाड़े की आहट होने पर ही आप अपने कार्ड को ब्लॉक करा देंगे। ऐसा कर आप अपना बड़ा नुकसान होने से बचा लेंगे।

एसबीआई - India TV Paisa Image Source : INDIA TV एसबीआई

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई है। एसबीआई ग्राहकों की संख्या शहरों से लेकर गांवों तक है। इसके चलते सबसे अधिक संख्या में लोग एसबीआई का खाता इस्तेमाल करते हैं। एसबीआई अपने खाताधारक को एटीएम से निकासी से लेकर खरीदारी के लिए डेबिट कार्ड मुहैया कराता है। हालांकि, हाल के दिनों में डेबिट कार्ड से फर्जीवाड़े की घटना तेजी से बढ़ी है। ऐसे में अगर आप भी SBI के डेबिट कार्ड होल्डर हैं तो कार्ड को ब्लॉक कराने का तरीका जरूर जान लें। अगर आप जानेंगे तो फर्जीवाड़े की आहट होने पर ही आप अपने कार्ड को ब्लॉक करा देंगे। ऐसा कर आप अपना बड़ा नुकसान होने से बचा लेंगे। आइए, जानते हैं कि आप अपने डेबिट कार्ड को कैसे चंद मिनटों में ब्लॉक करा सकते हैं। 

1. वेबसाइट के जरिये ऐसे कराएं ब्लॉक 

स्टेप-1: https://retail.onlinesbi.sbi/retail/blockatmcard.htm पर जाएं
स्टेप-2: खाता संख्या दर्ज करें, देश का चयन करें, पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा छवि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। डेबिट कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। 

2. टॉल फ्री नंबर से ऐसे करें ब्लॉक 

SBI कार्ड को ब्लॉक करने के लिए टॉल फ्री नंबर 1800-1234 या 1800-2100 डायल करें। फिर आपको कार्ड को ब्लॉक करने के लिए खाता संख्या के अंतिम 5 अंक दर्ज करने होंगे। इसके बाद इंस्ट्रक्न को सुने और नंबर दबाएं। आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। 

3. SMS द्वारा कार्ड कैसे ब्लॉक करें

अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए, BLOCK XXXX को 567676 पर भेजें। यहां XXXX आपके डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक हैं। बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेंजे। कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। 

4. योनो ऐप का उपयोग कर ऐसे ब्लॉक करें

YONO ऐप में लॉग इन करें। फिर सर्विस रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। यहां "ATM/Debit Card"> "इंटरनेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें"> "Block Card" पर टैप करें। कई विकल्प दिखाई देंगे। आप यहां से कार्ड को ब्लॉक कर पाएंगे।

5. नेटबैंकिंग का उपयोग करके कैसे ब्लॉक करें

नेटबैंकिंग लॉगइन करके e-Services" टैब पर क्लिक करें। इसके बाद एटीएम कार्ड सर्विसेज> ब्लॉक एटीएम कार्ड लिंक का चयन करें। यहां से आप अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर पाएंगे।

Latest Business News