A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Aadhaar Update: शादी के बाद बदल गया है 'सरनेम', जानिए महिलाएं कैसे बदलें आधार कार्ड में नाम और पता?

Aadhaar Update: शादी के बाद बदल गया है 'सरनेम', जानिए महिलाएं कैसे बदलें आधार कार्ड में नाम और पता?

Aadhaar Update: आधार में दर्ज गलत जानकारी किसी भी जरूरत के वक्त आपका काम अटका सकती है। जरूरी है कि आप अपने aadhaar card में भी अपना सरनेम और पते में बदलाव करें।

aadhaar card update- India TV Paisa Image Source : FILE aadhaar card update

Highlights

  • शादी के बाद जरूरी है कि आधार कार्ड में भी अपना सरनेम और पते में बदलाव करें
  • आप सबसे पहले अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जाएँ
  • सहायक दस्तावेज़ के साथ आपको 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा

Aadhaar: आज के समय में आधार कार्ड हर भारतीय के लिए सबसे हम सरकारी दस्तावेज है। आपके चाहें बैंक का कोई काम हो या फिर सरकारी योजना का लाभ उठाना हो, चाहें मकान खरीदना हो या सिम कार्ड, आधार कार्ड आपके हर मर्ज की दवा है। आधार कार्ड में उस व्यक्ति की डेमोग्राफिक यानि नाम पता लिंग आदि से जुड़ी जानकारी और बॉयोमेट्रिक यानि कि आंख के रेटिना उंगली अंगूठे के निशाान जैसी जानकारियां दर्ज होती हैं। ऐसे में आधार में दर्ज गलत जानकारी किसी भी जरूरत के वक्त आपका काम अटका सकती है। 

हमारे जीवन में कई बदलाव आते हैं जिनके बाद आपको आधार में जरूरी बदलाव करने होते हैं। खासतौर पर महिलाओं के मामले में यह और भी आवश्यक होता है। भारतीय परंपरा के अनुसार जब लड़की की शादी होती है तो वह अपने नाम के आगे पति का सरनेम जोड़ लेती है। साथ ही उसका पता भी बदल जाता है। ऐसे में शादी के बाद जरूरी होता है कि आप अपने आधार कार्ड में भी अपना सरनेम और पते में बदलाव करें। आइए जानते हैं आधार में नाम और पते में बदलाव का तरीका क्या है। 

कैसे बदलें आधार में नाम और पता ( How to Change Aadhaar Details after Marriage) 

आधार में अपना सरनेम बदलने का तरीका बेहद आसान है। इसके लिए आप सबसे पहले अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जाएँ। एक आधार अपडेट-सुधार फ़ॉर्म लें और शादी के बाद वाला अपना नए नाम के साथ सभी आवश्यक जानकारी भरें। उसके साथ अन्य सहायक दस्तावेज़ संलग्न करने के साथ आपको 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। अंत में आपको एक यूआरएन यानि अपडेट रिक्वेस्ट नंबरद्ध वाली पर्ची मिलेगी। इस यूआरएन का उपयोग करके आप अपने आधार अपडेट की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत (Documents to Change Name and Address in Aadhaar)

शादी के बाद आधार में नाम और एड्रेस बदलने के लिए आपको सबसे अहम अपने मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत होगी। 

सपोर्ट डाॅक्यूमेंट 
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • भारतीय सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो आईडी 

आधार में नाम और एड्रेस बदलने का तरीकाः (How to Change Name and Address in Aadhaar)

  • आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in/  पर जाएं
  • अब अपने आधार नंबर को दर्ज करें और लॉग इन करें
  • अब दिए गए फॉर्मेट में अपना नाम और सरनेम रिक्वेस्ट वाले कॉलम में भरें
  • जरुरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अपलोड करें
  • अब रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी नंबर आने पर दर्ज करें
  • पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज

अन्य काम के लिए उपयोगी होगी ये प्रक्रिया  (Change Name and Address in Aadhaar)

इसी तरह इस प्रक्रिया का उपयोग आप आधार कार्ड की अन्य जानकारियों को अपडेट बदलने के लिए भी कर सकते हैं। जिसमें आपकी जन्मतिथिए फोटोग्राफए मोबाइल नंबर और आवासीय पता शामिल है। विशेष रूप से आपका नामध्अन्य जानकारी आवेदन के 90 दिनों के भीतर अपडेट कर दी जाएगी और आपका अपडेटेड आधार कार्ड आपके आवासीय पते पर भेज दिया जाएगा

Latest Business News