A
Hindi News पैसा फायदे की खबर इन 100 कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, 5 साल में 92 लाख करोड़ की कराई कमाई, क्या अपने किसी में निवेश किया

इन 100 कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, 5 साल में 92 लाख करोड़ की कराई कमाई, क्या अपने किसी में निवेश किया

कंपनी ने कहा कि अध्ययन में सबसे तेज, सबसे बड़े और लगातार धन सृजित करने वालों की पहचान की गई है। लगातार चौथी बार, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2017-22 में सबसे बड़ा धन सृजक बनकर उभरा है।

पैसा- India TV Paisa Image Source : FILE पैसा

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के एक अध्ययन में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अदाणी ग्रुप की दो कंपनियां (अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी एंटरप्राइजेज) 2017 और 2022 के बीच सबसे बड़ी, सबसे तेज और सबसे लगातार धन सृजक थीं। अध्ययन के अनुसार, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ट्रांसमिशन भी शीर्ष ऑल-राउंड वेल्थ क्रिएटर्स हैं। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि 2017-22 के दौरान, इंडिया इंक के शीर्ष 100 धन सृजनकर्ताओं ने 92.2 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई, जो अब तक की सबसे अधिक संपत्ति है। मोतीलाल ओसवाल 27वें वार्षिक वेल्थ क्रिएशन स्टडी 2022 में 2017 और 2022 के बीच शीर्ष 100 संपत्ति बनाने वाली कंपनियों का विश्लेषण किया गया। आइए, जानते हैं कि वो कौन 100 कंपनियां हैं, जिसने निवेशकों को बंपर कमाई कराई। 

Image Source : Motilal Oswalशीर्ष 100 संपत्ति बनाने वाली कंपनियों

Image Source : Motilal Oswalशीर्ष 100 संपत्ति बनाने वाली कंपनियों

इस तरह कंपनियों की पहचान की गई 

कंपनी ने कहा कि अध्ययन में सबसे तेज, सबसे बड़े और लगातार धन सृजित करने वालों की पहचान की गई है। लगातार चौथी बार, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2017-22 में सबसे बड़ा धन सृजक बनकर उभरा है, पिछले 16 पंचवर्षीय अध्ययन अवधि में आरआईएल की कुल संख्या 1 से नौ हो गई है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि टीसीएस, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक शीर्ष पांच धन सृजित करने वालों में शामिल हैं। क्रिएटेड वेल्थ की गणना 2017 और 2022 (मार्च के अंत में) के बीच कंपनियों के मार्केट कैप में बदलाव के रूप में की जाती है, जो कॉरपोरेट इवेंट्स जैसे विलय, डी-मर्जर, पूंजी के नए जारी करने, बायबैक आदि के लिए विधिवत समायोजित होती है।

Image Source : Motilal Oswalशीर्ष 10 संपत्ति बनाने वाली कंपनियों

Latest Business News