A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Traffic Police: गलती से भी गाड़ी चलाते वक्त ये बटन दबाया तो लगेगा हजारों का चूना, जानिए नियम

Traffic Police: गलती से भी गाड़ी चलाते वक्त ये बटन दबाया तो लगेगा हजारों का चूना, जानिए नियम

Traffic Police: कार (Car) चलाते वक्त हम ये भूल जाते हैं कि यातायात के नियमों (Traffic Rule) का ख्याल रखना भी हमारी ही जिम्मेदारी होती है। अगर हम नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो Traffic Police के द्वारा हमारा चालान (Challan) काटा जा सकता है।

Traffic Police के नियम को नहीं...- India TV Paisa Image Source : PTI Traffic Police के नियम को नहीं मानने पर कटेगा Challan

Highlights

  • कार चलाते वक्त यातायात के नियमों का ध्यान रखें
  • No Horn Place में हॉर्न ना बताएं
  • हेलमेट न पहनने पर कट सकता है 2000 रुपये का चालान

Traffic Police: आज के समय में अपने कार (Car) से सफर करना सबको पसंद आ रहा है। लेकिन गाड़ी चलाते वक्त हम ये भूल जाते हैं कि यातायात के नियमों (Traffic Rule) का भी ख्याल रखना हमारी ही जिम्मेदारी होती है। अगर हम नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं तो Traffic Police के द्वारा हमारा चालान (Challan) काटा जा सकता है। कई मामलों में जेल भी हो सकती है। 

हॉर्न बजाने पर भरना पड़ सकता है चालान

क्या आपने कभी सोचा है कि कार चलाते वक्त अगर आप हॉर्न (Horn) बजाते हैं तो उसके लिए भी चालान भरना पड़ सकता है? दरअसल, शहर में कुछ जगह ऐसे होते हैं जहां हॉर्न बजाने की मनाही होती है। वहां अगर आप हॉर्न बजाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको हजारों रुपये का चालान देना पड़ सकता है। इन्हें अंग्रेजी में 'No Horn Place' कहा जाता है। इसलिए आप जब भी गाड़ी ड्राइव कर रहे हों हॉर्न बजाते वक्त इसका ध्यान रखें कि वो एरिया 'No Horn Place' के अंदर तो नहीं आता है। अगर वह उस जोन में आता है तो हॉर्न ना बजाएं। आमतौर पर उन जगहों पर 'नो हॉर्न' का साइन बोर्ड लगा होता है।


ध्वनि प्रदूषण के लिए बनाए गए हैं ये नियम

वक्त के साथ धीरे-धीरे शहरों में आबादी बढ़ती जा रही है। साथ में लोगों के पास गाड़ियां भी बढ़ रही है। जगह उतना ही है जितना पहले हुआ करता था। लेकिन उन जगहों पर गाड़ी की संख्या बढ़ गई है। जिससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। इसे कम करने के लिए Traffic Police के द्वारा ये नियम बनाया गया है। अलग-अलग शहरों में जुर्माने की राशी अलग-अलग है। 

जानिए हेलमेट से जुड़े चालान के नियम 

  • दोपहिया वाहन पर दोनों सवारियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य
  • हेलमेट न पहनने पर 2000 रुपये का चालान कट सकता है
  • यदि 4 साल से अधिक उम्र का बच्चा बैठता है तो उसके लिए हेलमेट जरूरी
  • सवार दोपहिया चलाते समय हेलमेट की पट्टी नहीं पहनता है, तो भी 1000 का चालान
  • हेलमेट पर बीआईएस मार्क नहीं है, तो 1000 रुपये के अतिरिक्त चालान 

चप्पल पहनने पर भी चालान

  1. दोपहिया चलाते वक्त जूते और फुल पैंट पहनना जरूरी, नहीं तो कट सकता है चालान
  2. शराब पीकर वाहन चालाने पर 6 महीने तक की कैद और/या 10000 तक का जुर्माना
  3. वाहन पर बच्चा है तो रफ्तार को भी सिर्फ 40 किमी प्रति घंटे तक सीमित रखना होगा
  4. चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को तीन महीनों के लिए निलंबित किया जा सकता है।
  5. वाहन से ओवरस्पीडिंग करने पर 1000 रुपये का जुर्माना
  6. एंबुलेंस को जगह न देकर उसकी राह में बाधा पहुंचाने पर 10000 रुपये का चालान
  7. कार चलाते वक्स सीट बैल्ट न पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना 
  8. दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी बैठाने पर 2000 रुपये का चालान
  9. बिना इंश्योरेंस गाड़ी चलाने पर आपको 2000 रुपये का जुर्माना भरना होगा

Latest Business News