A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Yes Bank दे रहा 9000 रुपये मंथली इनकम पर भी Home Loan, 35 साल में चुकाएं, जानें सबकुछ

Yes Bank दे रहा 9000 रुपये मंथली इनकम पर भी Home Loan, 35 साल में चुकाएं, जानें सबकुछ

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, आप तैयार प्रॉपर्टी की खरीद, अंडर कंस्ट्रक्शन, रीसेल, प्लॉट पर घर निर्माण, मरम्मत, नवीनीकरण आदि के लिए ले सकते हैं।

YES KHUSHI Affordable Housing Loan- India TV Paisa Image Source : FILE यस खुशी अफोर्डेबल हाउसिंग लोन

अगर आपकी इनकम काफी कम हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर खरीदने के सपने को पूरा कर सकते हैं। यस बैंक (Yes Bank) 9000 रुपये की शुरुआती मंथली इनकम वाले लोगों को भी होम लोन ऑफर कर रहा है। बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कोई भी नौकरीपेशा या स्वरोजगार करने वाला व्यक्ति इस लोन को ले सकता है। बैंक ने इस स्पेशल होम लोन को YES KHUSHI Affordable Housing Loan नाम दिया है। इस लोन को 35 साल तक चुकाया जा सकता है। बैंक 10.5% से 12.5% तक इस लोन पर ब्याज चार्ज करता है। ब्याज की दर व्यक्ति की क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगा। 

यस खुशी अफोर्डेबल हाउसिंग लोन के फीचर्स 

  1. इस लोन को लेने के लिए मिनिमम पेपर वर्क पूरा करना होता है। 
  2. 35 साल तक इस लोन को चुकाने की सुविधा बैंक देता है। 
  3. 1 लाख रुपये से लोन की रकम शुरू होती है। 
  4. इस लोन को अंडर कंस्ट्रक्शन, रेडी टू मूव या रीसेल प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लिया जा सकता है। 

लोन ट्रांसफर करने की भी सुविधा 

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, आप तैयार प्रॉपर्टी की खरीद, अंडर कंस्ट्रक्शन, रीसेल, प्लॉट पर घर निर्माण, मरम्मत, नवीनीकरण आदि के लिए ले सकते हैं। आप मौजूदा होम लोन का भी  ट्रांसफर करा सकते हैं। यह लोन चुकाने की अवधि वेतनभोगी के लिए 35 वर्ष और स्व-रोजगार लोगों के लिए 30 वर्ष है, बशर्ते कि ऋण परिपक्वता पर उधारकर्ता की आयु क्रमशः 60 वर्ष और 70 वर्ष से अधिक न हो।

Latest Business News