A
Hindi News पैसा मेरा पैसा अब स्‍वरोजगारी भी NPS में निवेश कर पा सकेंगे टैक्‍स में 20 फीसदी की कटौती का लाभ

अब स्‍वरोजगारी भी NPS में निवेश कर पा सकेंगे टैक्‍स में 20 फीसदी की कटौती का लाभ

वित्त मंत्री ने कहा कि एक कर्मचारी और एक स्वरोजगारी के बीच NPS निवेश पर टैक्‍स कटौती में समानता लाने के लिए धारा 80CCD में संशोधन का प्रस्ताव किया जाता है।

अब स्‍वरोजगारी भी NPS में निवेश कर पा सकेंगे टैक्‍स में 20 फीसदी कटौती का लाभ, बजट में किया गया प्रस्‍ताव- India TV Paisa अब स्‍वरोजगारी भी NPS में निवेश कर पा सकेंगे टैक्‍स में 20 फीसदी कटौती का लाभ, बजट में किया गया प्रस्‍ताव

नई दिल्ली। NPS को प्रोत्साहित करने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में निवेश करने पर खुद का व्‍यवसाय करने वालों को अधिक कर छूट देने का प्रस्ताव किया। इसके साथ ही NPS से कुल अंशदान के 25 फीसदी तक की निकासी की अनुमति भी दी।

यह भी पढ़ें : टैक्स रेट में हुआ बदलाव, अपनी कमाई के हिसाब से ऐसे पता करें कितना देना होगा इनकम टैक्‍स

अब तक कर्मचारियों को ही मिलता था 20 फीसदी कटौती का लाभ

  • आयकर कानून के तहत कर्मचारी या अन्य व्यक्तियों को नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) में जमा की गई रकम के लिए आय में कटौती दिखाने की अनुमति है।
  • यह कटौती एक कर्मचारी के मामले में वेतन के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती, जबकि अन्य व्यक्तियों के मामले में यह उनकी सकल कुल आय के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती।
  • हालांकि, एक कर्मचारी के नियोक्ता द्वारा किए गए अंशदान के संबंध में कर्मचारी के वेतन के 10 प्रतिशत तक कटौती की अनुमति है।
  • इसका अर्थ हुआ कि एक कर्मचारी के मामले में धारा 80CCD के तहत मान्य कटौती वेतन के 20 प्रतिशत तक है, जबकि अन्य व्यक्तियों के मामले में कुल कटौती सकल कुल आय के 10 प्रतिशत तक सीमित है।

तस्‍वीरों में देखिए कैसे काम करता है BHIM ऐप 

Bhip App

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : सीनियर सिटीजन के लिए नई योजनाओं का ऐलान, मिलेगा निवेश पर ज्यादा रिटर्न और बनेगा हेल्थकार्ड

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में अपने कर प्रस्तावों को पेश करते हुए कहा कि एक कर्मचारी और एक स्वरोजगारी व्यक्ति के बीच समानता लाने के लिए धारा 80CCD में संशोधन का प्रस्ताव किया जाता है ताकि कर्मचारी के अलावा स्‍वरोजगारियों के मामले में कटौती की 10 प्रतिशत की ऊपरी सीमा बढ़ाकर 20 प्रतिशत की जा सके।

Latest Business News