A
Hindi News पैसा मेरा पैसा बैंक FD से ज्‍यादा पाना चाहते हैं रिटर्न तो कंपनी FD में करें निवेश

बैंक FD से ज्‍यादा पाना चाहते हैं रिटर्न तो कंपनी FD में करें निवेश

दो से तीन साल की FD पर बैंक जहां अभी अधिकतम 7.90% ब्‍याज की पेशकश कर रहे हैं वहीं कंपनी FD पर 8:50% मिल रहा है। ज्‍यादा रिटर्न के लिए कर सकते हैं निवेश।

Wise Investment : बैंक FD से ज्‍यादा पाना चाहते हैं रिटर्न तो कंपनी FD में करें निवेश- India TV Paisa Wise Investment : बैंक FD से ज्‍यादा पाना चाहते हैं रिटर्न तो कंपनी FD में करें निवेश

नई दिल्‍ली। अगर आप अपने Fixed Deposit (FD) पर बैंक की तुलना में ज्‍यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो कंपनी FD  एक अच्‍छा विकल्‍प साबित हो सकता है। दो से तीन साल की FD पर बैंक जहां अभी अधिकतम 7.90 फीसदी ब्‍याज की पेशकश कर रहे हैं वहीं कंपनी FD पर 8:50 फीसदी तक का ब्‍याज मिल रहा है। वित्‍तीय संस्‍थान और गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियां (NBFC)  कंपनी एक्‍ट की धारा 58ए के तहत निवेशकों से FD के जरिए पैसे जुटाती हैं। निवेशकों से इस प्रकार जुटाई गई राशि का इस्‍तेमाल ये उच्‍च ब्‍याज दर पर उधारी देने या अपनी पूंजी की जरूरतों को पूरी करने के लिए करते हैं।

यह भी पढ़ें : RBI के रेपो रेट कटौती के बाद FD पर घटेगा ब्‍याज, कम होगा EMI का बोझ

विभिन्‍न कंपनियों के FD की ब्‍याज दरें

कंपनी का नाम रेटिंग न्‍यूनतम जमा राशि अवधि जमा दर
DHFL आश्रय डिपॉजिट प्‍लस स्‍कीम CARE - AAA, BRICKWORKS - FAAA 10,000 24 महीना 8.50%
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस लिमिटेड-श्रीराम उन्‍नति CRISIL - FAAA, ICRA - MAA 5,000 24 महीना 8.50%
महिन्‍द्रा फाइनेंस लिमिटेड CRISIL - FAAA 10,000 24 महीना 8.45%
ICICI होम फाइनेंस-स्‍पेशल रेट ICRA - MAAA, CARE - AAA 10,000 30 महीना 8.25%
LIC हाउसिंग फाइनेंस CRISIL - FAAA 10,00,000 24 महीना 8.10%
PNB हाउसिंग CRISIL - FAAA 5,00,00,000 24 महीना 8.00%

ऐसे पहचानें असली और नकली नोट में फर्क

currency notes

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : PF से पैसे निकालने के लिए नहीं लेनी होगी एंप्‍लॉयर की मंजूरी, EPFO ने जारी किया नया फॉर्म

दो से तीन साल के लिए विभिन्‍न बैंकों की मौजूदा ब्‍याज दरें

बैंक का नाम जमा दर
डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक 7.90%
यस बैंक 7.75%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.55%
स्‍टेट बैंक ऑफ हैदराबाद 7.50%
केनरा बैंक 7.50%
आईडीबीआई बैंक 7.50%

कंपनी FD में निवेश करने से पह‍ले इन बातों का रखें खास ख्‍याल

  • निश्चित रूप से कंपनी FD पर आपको बैंक के मुकाबले ज्‍यादा मिलता है लेकिन इसमें जोखिम ज्‍यादा है।
  • बैंकों के FD की गारंटी भारत सरकार की होती है। कंपनी एफडी की विश्‍वसनीयता उसकी रेटिंग से जानी जाती है।
  • टेबल में जिन कंपनियों की FD और उनके ब्‍याज दरों की जानकारी दी गई है उनकी रेटिंग भी अच्‍छी है।
  • अगर आप दो-तीन साल के लिए FD में ही निवेश करना चाहते हैं तो बैंकों की घटती जमा दरों के इस दौर में ये आपके लिए बेहतर विकल्‍प साबित हो सकते हैं।

Latest Business News