A
Hindi News पैसा मेरा पैसा Last Option : Personal Loan को समझें पैसे जुटाने का अंतिम ऑप्‍शन, काफी ज्‍यादा होता है इसका इंट्रेस्‍ट रेट

Last Option : Personal Loan को समझें पैसे जुटाने का अंतिम ऑप्‍शन, काफी ज्‍यादा होता है इसका इंट्रेस्‍ट रेट

परिस्थितियां कब कैसी हो जाएं कोई नहीं जानता। इमरजेंसी में Personal Loan एकमात्र ऑप्‍शन बचता है लेकिन इसकी ब्‍याज दरें काफी ज्‍यादा होती हैं।

Last Option : Personal Loan को समझें पैसे जुटाने का अंतिम विकल्‍प, काफी ज्‍यादा होता है इसका इंट्रेस्‍ट रेट- India TV Paisa Last Option : Personal Loan को समझें पैसे जुटाने का अंतिम विकल्‍प, काफी ज्‍यादा होता है इसका इंट्रेस्‍ट रेट

नई दिल्‍ली। परिस्थितियां कब कैसी हो जाएं कोई नहीं जानता। किसी भी व्‍यक्ति को इमरजेंसी में पैसों की जरूरत हो सकती है। सेविंग से जुटाए पैसे पूरे नहीं पड़ते तो अपनी जरूरत के लिए लोग दोस्‍तों या रिश्‍तेदारों की मदद लेते हैं। कभी-कभार तो जरूरत इनसे भी पूरी नहीं हो पाती है। ऐसे में एकमात्र रास्‍ता बचता है Personal Loan का। इनकी ब्‍याज दरें सबसे ज्‍यादा होती हैं।

यह भी पढ़ें : क्या आप खरीदने जा रहे हैं कार, जानिए किस बैंक का Car Loan है सबसे सस्‍ता और ऑफर है बेस्‍ट

तस्‍वीरों में देखें कैसे करें पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई

Loan calculator

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

महंगे होते हैं Personal Loan

  • असुरक्षित लोन की श्रेणी में आने के कारण Personal Loan की ब्‍याज दरें सबसे अधिक होती हैं।
  • पर्सनल लोन देने से पहले बैंक उधार लेने वाले व्‍यक्ति का क्रेडिट रिकॉर्ड और रीपेमेंट की क्षमता का आकलन करते हैं।
  • विशेषज्ञों के अनुसार, पैसे जुटाने का जब कोई और रास्‍ता नहीं बचता है तो Personal Loan का सहारा लिया जा सकता है।
  • इससे पहले लोन लेने वाले व्‍यक्ति को इस बात का आकलन भली-भांति कर लेना चाहिए कि वह रीपेमेंट करने में पूरी तरह सक्षम है।
  • नहीं तो, बात में लोन लेने वाले का घरेलू बजट पूरी तरह तबाह हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Good News : सरकारी कर्मचारियों को PNB दे रहा है आकर्षक दरों पर Home और Car Loan

किस बैंक के Personal Loan की कितनी है ब्‍याज दरें

बैंक ब्‍याज दर
HDFC Bank 11.49 - 19.50%
ICICI Bank 11.49 – 17.50%
Bajaj Finserv 11.99% onwards
IndusInd Bank 11.99 - 19.00%
SBI 12.45 - 14.95%
Kotak Mahindra 11.50 - 19.65%
Citibank 11.49%

मोलभाव करने में न शर्माएं

  • अगर आप Personal Loan के लिए दो से अधिक बैंकों से बातचीत कर रहे हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
  • इस विधि से आप जान पाएंगे कि कौन सा बैंक आपको सर्वोत्तम ऑफर दे रही है।
  • बैंक भी कोशिश करते हैं कि प्रतिस्पर्धी बैंक की तरह का ब्याज दर देकर अपने ग्राहक को न गंवाएं।

Latest Business News