A
Hindi News पैसा मेरा पैसा DHFL प्रामेरिका असेट मैनेजमेंट ने लॉन्‍च किया ग्लोबल इक्विटी अपॉर्च्‍युनिटी फंड, अमेजन, अलीबाबा जैसी कंपनियों में निवेश करने का मिलेगा मौका

DHFL प्रामेरिका असेट मैनेजमेंट ने लॉन्‍च किया ग्लोबल इक्विटी अपॉर्च्‍युनिटी फंड, अमेजन, अलीबाबा जैसी कंपनियों में निवेश करने का मिलेगा मौका

डीएचएफएल प्रामेरिका असेट मैनेजमेंट ने डीएचएफएल प्रामेरिका ग्लोबल इक्विटी अपॉर्च्युनिटी फंड पेश किया है

DHFL Pramerica- India TV Paisa Image Source : DHFL PRAMERICA DHFL Pramerica

नई दिल्‍ली। डीएचएफएल प्रामेरिका असेट मैनेजमेंट ने डीएचएफएल प्रामेरिका ग्लोबल इक्विटी अपॉर्च्‍युनिटी फंड पेश किया है, जो पीजीआईएम जेनिसन ग्लोबल इक्विटी अपॉर्च्‍युनिटी फंड में निवेश करने वाली एक बिना सीमा की फंड योजना है। यह भारतीय निवेशकों को दुनिया भर की विकास-उन्मुखी कंपनियों में निवेश करने का अवसर प्रदान करती है।

डीएचएफएल प्रामेरिका ग्लोबल इक्विटी अपॉर्च्‍युनिटी फंड की पेशकश पर बोलते हुए सीईओ अजीत मेनन ने कहा कि भारतीय बाजारों का विदेशी बाज़ारों के साथ पारस्परिक संबंध कम है और इक्विटी के वैश्विक संपर्क के होने से भारतीय निवेशकों के लिए एक अच्छा विविधीकरण प्राप्त होता है। डीएचएफएल प्रामेरिका ग्लोबल इक्विटी अपॉर्च्‍युनिटी फंड के जरिये हम वास्तव में वैश्विक निधि की पेशकश कर रहे हैं, जो परिसंपत्ति आवंटन का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा।

पीजीआईएम जेनिसन ग्लोबल इक्विटी अपॉर्च्‍युनिटी फंड (अंतर्निहित निधि) रणनीति में मुख्य रूप से अमेजन,  अलीबाबा, नेटफ्लिक्स, टेनसेंट होल्डिंग्स, बोइंग, मास्टरकार्ड, लुई वीटन, नाइकी, फेसबुक, फेरारी जैसी वैश्विक कंपनियों में निवेश करती है। इस रणनीति में 35-45 उच्च दृढ़ प्रतिबद्धता वाले स्टॉक शामिल हैं, जो विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रों में विविध हैं। शुरुआत के बाद से इस रणनीति के लाभों ने इसके मानक सूचकांक - एमएससीआई ऑल कंट्री वर्ल्ड इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। यह रणनीति दुनिया भर की केंद्रित पोर्टफोलियो वाली कंपनियों में निवेश करती है।

डीएचएफएल प्रामेरिका ग्लोबल इक्विटी अपॉर्च्‍युनिटी फंड का न्यूनतम निवेश प्रति आवेदन 5,000 रुपए है। इसपर प्रवेश प्रभार लागू नहीं है, जबकि आवंटन के 12 महीने के भीतर भुनाये जाने या परिवर्तित किए जाने पर निकास प्रभार शुल्क 1 प्रतिशत होगा। इस निधि में एसआईपी/एसटीपी/एसडब्ल्यूपी सुविधा उपलब्ध है।

Latest Business News